7 जुलाई को नई दिल्ली में होने जा रहा राष्ट्रीय अधिवेशन: हरदीप सिंह चहल
समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस ओबीसी विभाग के प्रदेश प्रभारी हरदीप सिंह चहल ने आगामी 07 जुलाई को नई दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में सभी पदाधिकारियों को सम्मिलित होने का निर्देश दिया एवं पदाधिकारियों की बैठक को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा कि देश में भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने के बाद केंद्र सरकार ओबीसी को बदनाम किया जाना स्वीकार नहीं होगा।
इससे पूर्व पत्रकार वार्ता को सम्बोधित करते हुए हरदीप चहल ने भाजपा सरकार के कारनामों पर सवाल उठाए। केंद्र सरकार पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यक वर्ग के हितों की रक्षा के लिए कोई भी कार्य नहीं कर रहीं हैं। केंद्र सरकार ने अपनी कार्यशैली मे परिवर्तन नहीं किया तो सरकार के खिलाफ संघर्ष किया जायेगा। ओबीसी विभाग प्रदेश अध्यक्ष आशीष सैनी ने कहा कि राष्ट्रीय अधिवेशन में भागेदारी के लिए ब्लाक स्तर तक एक सप्ताह में पूरा कर लिया जाएगा। पिछड़ा वर्ग के मजबूत संगठनात्मक भागीदारी सुनिश्चित किया जा रहा है।
बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष (संगठन) मथुरादत्त जोशी ने की। बैठक में प्रदेश कार्डिनेटर रणवीर नागर, अरविन्द शर्मा, राजीव प्रजापति, शंकर महरालू, बिजेंद्र नौटियाल, जिलाध्यक्ष मनीष वर्मा देहरादून, राजेंद्र श्रीवास्तव हरिद्वार, इन्द्रदेव डोभाल टिहरी, ललित गिरी गोस्वामी बागेश्वर, मौ मुब्बशीर रुडकी, रवीन्द्र खारी लक्सर, अंकुर सैनी हरिद्वार नगर, अतीक अहमद झबरेड़ा, मोहसिन अली, अजमेर सिंह राठौर पछवादून, अरविन्द गुरुंग धर्मपुर सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440