सौतेले बाप ने पार की दरिंदगी की हदें, नाबालिग बेटी के साथ किया ये घिनौना काम, इस कार्य में कलयुगी मां भी देती थी पति का साथ

खबर शेयर करें

समाचार सच, काशीपुर। उत्तराखण्ड के उधमसिंह नगर जिले में शर्मशार करने वाला बड़ा मामला सामने आया है। यहां सौतेले पिता ने पास रह रही नाबालिग बेटी को अपनी हवस का शिकार बना लिया। सौतेले पिता ने नाबालिग बेटी के साथ यह दरिंदगी कर रिश्तों का तार-तार कर दिया। इस मामले में हैरानी की बात तो यह कि इस कार्य में कलयुगी मां ही पति का साथ देती थी। फिलहाल शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया कर लिया है।

Ad Ad

काशीपुर सीओ वंदना वर्मा ने इस पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि एक सितंबर को कविता बुटोला सेंटर एडमिनिस्ट्रेटर सखी वन स्टॉप सेंटर रुद्रपुर को तहरीर के माध्यम से सूचना दी गई थी कि काशीपुर की गड्ढा कॉलोनी का रहने वाला व्यक्ति अपने पति के साथ मिलकर नाबालिग बेटी का शारीरिक शोषण कर रहा है। आरोपी पीड़िता का सौतेला पिता है.

यह भी पढ़ें -   06 जुलाई 2025 सोमवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

नाबालिग ने अपने बयान में बताया कि उसके सौतेले पिता ने जबरदस्ती उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए और विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की. इतना ही नहीं पीड़िता ने जब पिता की करतूत अपनी मां को बताई तो उसने बेटी का साथ देने की बजाय आरोपी पति का ही साथ दिया.

यह भी पढ़ें -   कटिचक्रासन एक योगासन है

पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोप दंपति के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया. मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही दंपति फरार हो गए थे, जिनकी पुलिस तलाश में जुटी हुई थी. दंपति दिल्ली करोल बाग में छिपे हुए थे. कुंडेश्वरी पुलिस चौकी सुरेंद्र सिंह ने मुखबीर की सूचना पर आरोपी पिता को काशीपुर और मां को दिल्ली से गिरफ्तार किया.

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440