समाचार सच, हल्द्वानी। घर में बंद गोदाम से बैटरी व लोहे की ग्रिल चोरी कर भाग रहे चोर को गृहस्वामी ने दबोच कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गृहस्वामी द्वारा दी तहरीर के आधार पर पुलिस चोर के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।
गुर्रानी भवन, मल्ला गोरखपुर निवासी जीवन चन्द्र पांडे ने पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया कि बीती शाम उनके घर में बने गोदाम में एक चोर घुस आया और वहां से वह बैटरी व लोहे की ग्रिल लेकर भाग रहा था कि तभी उनकी नजर उस पर पड़ गई। इस पर उन्होंने चोर का पीछा कर उसे दबोच लिया। उसके बाद उसे कोतवाली पुलिस के सुपुर्द कर दिया। पुलिस द्वारा पूछताछ में चोर ने अपना नाम मोहम्मद जोहा अन्सारी पुत्र मोहम्मद शरीफ अंसारी निवासी कलसापुर बद्रीपुरा बताया है। गृृहस्वामी की ओर से पुलिस को तहरीर के आधार पर पुलिस आरोपी के खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440