उत्तरकाशी में फिर महसूस हुए भूकंप के झटके, लोगों में दहशत

खबर शेयर करें

समाचार सच, उत्तरकाशी। उत्तराखंड की धरती एक बार फिर हिल उठी, जिससे लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। शुक्रवार सुबह 9.29 बजे उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता 2.07 रिक्टर स्केल पर मापी गई। बीते छह दिनों में यह नौवीं बार भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, जिससे लोग डरे और सहमे हुए हैं। हालांकि, इस बार किसी भी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।

इससे पहले गुरुवार शाम 7.31 बजे भी भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिनकी तीव्रता 2.7 रिक्टर स्केल थी। भूकंप का केंद्र तहसील बड़कोट के सरुताल झील, फुच-कंडी और यमुनोत्री रेंज वन क्षेत्र में रहा। इसके अलावा, 24 और 25 जनवरी को भी भूकंप आया था, जिनकी तीव्रता क्रमशः 3 और 2 रिक्टर स्केल दर्ज की गई थी। लगातार आ रहे झटकों के कारण वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर गिरने की घटनाएं भी सामने आई थीं।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में मंगलवार की सुबह दर्दनाक सड़क हादसा, दो की मौत, एक गंभीर घायल

उत्तरकाशी जिले में बार-बार आ रहे भूकंप के झटकों से लोग चिंतित और भयभीत हैं। हर बार झटका महसूस होते ही लोग अपने घरों, दफ्तरों और दुकानों से बाहर निकलने को मजबूर हो जाते हैं।
जिले के आपदा कंट्रोल रूम के अनुसार, अभी तक किसी बड़े नुकसान की कोई सूचना नहीं है। हालांकि, लगातार हो रही भूकंपीय गतिविधियों से लोग असमंजस और डर में हैं। प्रशासन की ओर से लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440