समाचार सच, बद्रीनाथ। उत्तराखंड के पवित्र बद्रीनाथ धाम से एक वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें श्रद्धालुओं के बीच मंदिर प्रांगण में मारपीट होती नजर आ रही है। यह वीडियो श्री बद्रीनाथ मंदिर के ठीक सामने का बताया जा रहा है, जहां फोटो खिंचवाने को लेकर तीर्थयात्रियों के बीच कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।


वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ श्रद्धालु आपस में भिड़ते हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग उन्हें रोकने का प्रयास करते हैं। एक व्यक्ति को किसी तरह शांत किया जाता है, लेकिन उसके साथ मौजूद अन्य व्यक्ति उल्टा झगड़ा शुरू कर देता है। पूरे वीडियो में तीर्थ स्थल पर अशोभनीय दृश्य देखने को मिले। बताया जा रहा है कि बाद में मौके पर मौजूद पुलिस ने हस्तक्षेप कर किसी तरह मामला शांत करवाया।
यह घटना केवल एक लड़ाई नहीं, बल्कि आज के समय में श्रद्धा के बदलते स्वरूप को भी उजागर करती है। आजकल कई श्रद्धालु मंदिरों में पूजा-अर्चना से ज्यादा फोटो और वीडियो शूटिंग में व्यस्त नजर आते हैं। जैसे ही किसी ऐंगल से अच्छी तस्वीर मिल जाए, बस सोशल मीडिया पर पोस्ट करने की होड़ मच जाती है। यही दिखावे की प्रवृत्ति अब तीर्थ स्थलों पर अनुशासन और पवित्रता को भी आहत करने लगी है।
प्रशासन की ओर से बार-बार श्रद्धालुओं से अनुरोध किया जाता रहा है कि तीर्थ स्थलों पर मर्यादा और संयम का पालन करें, मगर वायरल होता यह वीडियो दिखाता है कि लोगों की प्राथमिकताएं किस ओर जा रही हैं।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440