Nainital के होटल में मृत अवस्था में मिली महिला, नहीं थी शादी शुदा, मृतका के परिजनों ने यहां पहुंच बताई पूरी कहानी…

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। सरोवर नगरी के एक होटल में बीते मंगलवार को मृत अवस्था में मिली महिला, शादी शुदा नहीं थी और महिला की मौत के बाद फरार युवक पहले से ही शादीशुदा और तीन बच्चों का पिता है। उक्त बात यूपी के मुरादाबाद से बुधवार को यहां पहुंचे मृतका के परिजनों ने पुलिस को बताई है। आपकों बता दें कि बीते मंगलवार को नैनीताल में नेशनल होटल में मुरादाबाद निवासी 32 वर्षीय इरम खान मृत अवस्था में मिली थी। होटल कर्मी की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की जिसमें पाया कि इरम खान अपने पति गुलजार के साथ मुरादाबाद से यहां नैनीताल में घूमने आयी थी। लेकिन मृतक के परिजनों के यहां पहुंचने पर उक्त मामले में एक नया मोड़ आ गया है।

पुलिस द्वारा दी गयी सूचना के बाद मृतका इरम खान की मां जुबेदा खातून, बहन फरीन और ममेरा भाई शारिक आज यहां नैनीताल पहुंचे और पुलिस के समक्ष अपनी पूरी कहानी बया की। उन्होंने बताया कि मृतका इरम खान शादीशुदा नहीं थी। मृतका के साथ होटल में रहने वाला युवक पहले से ही शादीशुदा है और तीन बच्चे का बाप भी है। जुबेदा ने बताया कि उनकी पुत्री इरम बीते 2 वर्ष पूर्व मिले थे। युवक नौकरी लगाने का झांसा देकर इरम खान पर शादी का दबाव बना रहा था। परिजनों का यह भी आरोप है कि युवक कई बार इरम और उनको जान से मारने की धमकी देता रहता था। इस बारे में मुरादाबाद थाने शिकायत भी की गयी थी।

यह भी पढ़ें -   कैसे जान पाएंगे कि पूजा के दौरान भगवान हमसे होते है प्रसन्न क्या है वह संकेत

जिसके बाद से लगातार युवक मृतका के परिजनों पर समझौते का दबाव बनाने में लगा था। उन्होंने बताया कि अपनी बेटी को उसके चुंगल से छुड़ाने के लिये हम समझौते के लिये तैयार भी हो गये थे। उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को समझौते के नाम पर आरोपी युवक ने उनकी बेटी को कचहरी में बुलाया था, लेकिन वह बेटी को नैनीताल लेकर आ गया। जब बेटी शाम तक घर नहीं पहुंची तो उन्होंने बेटी को फोन किया तो उसने कहीं जाने की बात की और फोन कॉल काट दी। मृतका की मां ने बताया कि, उसके गले में सोने की चेन और मोबाइल भी था, जो अब मौके पर नहीं है। उन्होंने युवक पर बेटी की हत्या का आरोप लगाते हुए न्याय की गुहार लगाई हैै।

यह भी पढ़ें -   आइए जानते हैं कि कौन से जरूरी फल जो आपको स्वस्थ लाभ देते हैं, जिनका नियमित सेवन करने से बिमारियां रहती हैं

इधर सीओ विभा दीक्षित ने बताया कि पोस्टमार्टम की कार्रवाई के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। युवक की तलाश की जा रही है। शीघ्र ही उसे पकड़ लिया जायेगा। फिलहाल परिजनों की शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों पता चल पायेगा।

The woman found dead in a hotel in Nainital was not married, the relatives of the deceased reached here and told the whole story…

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440