समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस की अवैध मादक पदार्थों व नशीले पदार्थों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान को दिन प्रतिदिन सफलता मिलती दिख रही है। आज भी बनभूलपुरा पुलिस के हत्थे नशे के सौदागर चढे़। बनभूलपुरा थाना पुलिस के अनुसार बीती रात गश्त के दौरान उन्हें सूचना मिली कि मुशाहिद पुत्र आबिद निवासी गफूरबस्ती जो इन्द्रानगर स्थित फर्नीचर की दुकान में नौकरी करता है साथ ही वह स्मैक का भी धंधा करता है। सूचना पर पहुंची ने मुशाहिद पुत्र आबिद को गिरफ्तार किया और तलाशी ली तो उसके पास से 2.9 ग्राम स्मैक बरामद हुई। पूछताछ में उसने बताया कि वह यह स्मैक राजपुरा निवासी भाभी नामक महिला से खरीद कर उसे बेचने का कार्य लंबे समय से कर रहा है। पुलिस ने पकड़े गये युवक के खिलाफ कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया है। सफलता प्राप्त करने वाली टीम में थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक, एसआई विजय पाल, कांस्टेबल प्रमोद भट्ट, ललित मेहरा शामिल रहे।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440