समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में स्मैक की पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेचने वाला एक युवक पुलिस की पकड़ में आया हैं। पुलिस ने मंगलवार को पकड़े गये आरोपी को न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे जेल भेज दिया गया हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्रि भोटिया पड़ाव चौकी पुलिस गश्त में थी। कलावती कॉलोनी चौराहे के समीप तीन युवक संदिग्धावस्था में खड़े दिखाई दिये। शक होने पर जब उन्हें पूछताछ के लिए पास आने के लिए कहा गया तो वह भागने का प्रयास करने लगे। इस बीच घेराबंदी कर एक युवक को दबोच लिया गया। जबकि दो अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। तलाशी में पकड़े गये युवक के पास से 8ण्30 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम रक्षित पाण्डे पुत्र स्वण् भुवन पाण्डे निवासी डी.81 सेक्टर 52 नोएडा गौतम बुद्ध नगर उत्तर प्रदेश व हाल निवासी कलावती कॉलौनी बताया है। पूछताछ में उसने बताया कि वह उक्त सिरौली कलां किच्छा से खरीद कर लाता है और उसे यहां पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेचने का काम करता है। पुलिस ने उसे कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है।
![Ad](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2025/02/Ad-DPS.jpeg)
![](https://samacharsach.com/wp-content/uploads/2023/01/Ad-CommerceClasses.jpeg)
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440