अंकिता हत्याकांड पर CBI जांच के बाद प्रदेश बंद का औचित्य नहीं: नवीन वर्मा

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल, उत्तराखंड के प्रदेश अध्यक्ष नवीन चन्द्र वर्मा ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड, जहां नारी को देवी स्वरूप माना जाता है, वहां एक बेटी के साथ हुई जघन्य घटना ने पूरे प्रदेश को झकझोर कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि यह घटना न केवल मानवता पर धब्बा है, बल्कि देवभूमि की छवि को भी आहत करने वाली है और इसकी जितनी निंदा की जाए, उतनी कम है।

हल्द्वानी में आयोजित प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए नवीन वर्मा ने बताया कि प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की प्रदेश भर में 383 नगर इकाइयां सक्रिय हैं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर संगठन की भूमिका हमेशा महत्वपूर्ण रही है। अंकिता हत्याकांड को लेकर भी सामाजिक, महिला एवं राजनीतिक संगठनों द्वारा CBI जांच की मांग को लेकर प्रदेश में आंदोलन का माहौल बना था, जिसके चलते 11 जनवरी को प्रदेश बंद की अपील की गई थी।

यह भी पढ़ें -   जनेऊ की खुशियाँ बदलीं मातम में, खाई में गिरी कार-देवरानी-जेठानी की दर्दनाक मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़

उन्होंने बताया कि बंद के समर्थन को लेकर व्यापार मंडल की विभिन्न नगर इकाइयों से संपर्क किया गया और इस संवेदनशील विषय पर संगठन के कई जिलाध्यक्षों व पदाधिकारियों ने गंभीर मंथन भी किया। लेकिन प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री द्वारा अंकिता हत्याकांड की गहन जांच हेतु CBI जांच की संस्तुति दिए जाने के बाद अब प्रदेश बंद का कोई औचित्य नहीं रह जाता।

नवीन वर्मा ने स्पष्ट कहा कि 11 जनवरी को प्रस्तावित बंद को लेकर किसी भी प्रकार का भ्रम न फैलाया जाए। उन्होंने व्यापार मंडल के सभी पदाधिकारियों, जिला एवं नगर इकाइयों से अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठान सामान्य दिनों की तरह खुले रखें और व्यापारिक गतिविधियां सुचारू रूप से संचालित करें।

यह भी पढ़ें -   खटीमा को मिली विकास की मेगा सौगात! CM धामी ने किया 33 करोड़ की 9 योजनाओं का लोकार्पण, हाईटेक बस स्टेशन बना आकर्षण

प्रदेश अध्यक्ष ने सामाजिक एवं राजनीतिक संगठनों से भी आग्रह किया कि अब इस मामले में बंद को लेकर व्यापार मंडल से संपर्क न करें। उन्होंने दो टूक कहा कि संगठन पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के पक्ष में पूरी मजबूती से खड़ा है, लेकिन जब सरकार द्वारा CBI जांच की संस्तुति दे दी गई है, तो बंद जैसे कदम की आवश्यकता नहीं रह जाती।

प्रेस वार्ता में कार्यकारी अध्यक्ष प्रमोद गोयल, कोषाध्यक्ष राजेश अग्रवाल, संयुक्त महामंत्री नवनीत राणा, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर पंत, जिलाध्यक्ष नैनीताल विपिन गुप्ता, नगर अध्यक्ष हल्द्वानी योगेश शर्मा एवं नगर महामंत्री हल्द्वानी मनोज जायसवाल सहित अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440