उत्तराखण्ड में अभी बारिश से राहत नहीं, मौसम विभाग का फिर चार दिनों के लिये रेड अलर्ट, इन जिलों में होगी जमकर वर्षा

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड मौसम विभाग के अनुसार अभी बारिश से राहत नहीं मिलने की संभावना है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान में बड़ा अपडेट सामने आया है। प्रदेश में आगामी दिनों में जमकर बारिश होगी। मौसम विभाग ने इन सात जिलों के लिये फिर भारी से भारी बरसात को लेकर रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार 16 से 20 तक फिर से बारिश बढ़ने की संभावना है। जिसके चलते प्रशासन भी अलर्ट मोड पर आ गया है।

यह भी पढ़ें -   सोमवार के दिन कुछ चीजें खरीदने से भोलेनाथ का आशीर्वाद प्राप्त होता है और उनकी कृपा बनी रहती है

उत्तराखंड में बारिश का सिलसिला जारी है। लगातार जारी बारिश की वजह से स्थानीय लोगों के साथ-साथ चारधाम यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यात्री जगह-जगह मार्ग पर रूके हुए हैं। इस बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर टेंशन बढ़ाने वाली खबर दी है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले चार दिन यानी 20 अगस्त तक प्रदेश के कई जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। ओलावृष्टि और तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। 20 अगस्त तक के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की गई है। मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 16 अगस्त से 20 अगस्त तक नैनीताल, टिहरी, चंपावत, उधमसिंहनगर, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार में कहीं कहीं पर भारी से भारी बारिश होगी। इन जिलों को रेड अलर्ट में रखा गया है। बताया कि बाकि जिलों में बारिश पर येलो अलर्ट है।

यह भी पढ़ें -   नेशनल कराटे चैंपियनशिप 2024: उत्तराखंड ने किया शानदार प्रदर्शन, जीते 20 स्वर्ण पदक
Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440