समाचार सच, हल्द्वानी। भाजपा नेता व पार्षद रह चुके प्रमोद तोलिया की दावेदारी को लेकर माना जा रहा है कि उनकी उम्मीदवारी को पार्टी गंभीर है। सियासी जानकारों का मानना है कि प्रमोद तोलिया भाजपा के वरिष्ठ नेताओं में शुमार हैं और उनकी दावेदारी को इस बार हलके में नहीं लिया जा रहा है।
प्रमोद तोलिया पिछले तीन दशकों से भाजपा में सक्रिय हैं और उनकी पत्नी बेला तोलिया नैनीताल जिला पंचायत की अध्यक्ष रह चुकी हैंं। प्रमोद तोलिया के राजनीतिक करियर की बात करें तो वो कई बार प्रधान रहें हैं और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में मजबूत पकड़ रखते हैं। इसके अलावा आम जनता के साथ उनका समन्वय किसी से छिपा नहीं है। पार्टी के जानकार नेताओें का मानना है कि वे पूर्व में भी मेयर के दावेदारों में थे लेकिन उनको मौका नहीं मिल पाया था। इस बार वे मेयर की तैयारी लंबे समय से करते आ रहे थे और अब सीट सामान्य होने से एक बार फिर से प्रमोद तोलिया की सक्रियता बढ़ चुकी है और वे मेयर के लिए अपनी दावेदारी को मजबूती से पेश कर रहे हैं।
विदित हो कि प्रमोद तोलिया सियासत के अलावा समाज सेवा में भी बढ़ चढ़कर भाग लेते आये हैं जिससे आम आदमी तक उनकी मजबूत पकड़ मानी जाती है। लोगों का कहना है कि उन्होंने कोराना काल मंे उन्होंने अनेक लोगों की सेवा की।
इधर हल्द्वानी में सियासत पर गहरी जानकारी रखने वाले बु़िद्वजीवियों का मानना है कि प्रमोद तोलिया के उतरने से चुनाव रोमाचंक होने की संभावना है।


सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440