उत्‍तराखंड में आज झमाझम होगी बारिश, इन जिलों में येलो अलर्ट जारी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में सोमवार को पहाड़ से लेकर मैदान तक झमाझम बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र ने सोमवार को आकाशीय बिजली चमकने के साथ कहीं-कहीं तेज बारिश होने की अनुमान जताया है। ज्ञात हो कि बीते रविवार को सुबह से ही तेज धूप खिली रही, जिससे पूरा दिन लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे।

यह भी पढ़ें -   जब तनाव ज्यादा बढ़ जाये तो कैसे त्वरित दूर करें

मौसम विज्ञान केंद्र में अगले दो-तीन दिन के बाद बारिश में कमी आने और धूप निकलने का सिलसिला शुरू होने का पूर्वानुमान जारी किया है। अब बारिश में कमी आने के साथ ही धूप निकलनी शुरू हो जाएगी जिससे तापमान में बढ़ोतरी के भी आसार हैं। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ विक्रम सिंह के अनुसार अगले 8 से 10 दिन प्रदेश में कोई सिग्निफिकेंट वेदर एक्टिविटी की संभावना नहीं है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440