मोबाइल दुकान में लाखों की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुआ चोर

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उधम सिंह नगर के रुद्रपुर बाजार स्थित एक मोबाइल की दुकान में चोरी की वारदात सामने आई है। चोर ने रात के समय दुकान में सेंध लगाकर लाखों रुपये के मोबाइल और अन्य सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। चोरी की यह वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।

जानकारी के अनुसार, मलिक कॉलोनी निवासी गौरव मुंजाल की काशीपुर बाईपास रोड स्थित अग्रसेन चौक के पास मोबाइल मंत्रा नाम से दुकान है। गुरुवार रात करीब 9.30 बजे दुकान बंद कर गौरव घर चले गए। शुक्रवार सुबह जब दुकान के कर्मचारी पहुंचे, तो अंदर का सामान बिखरा देखकर उनके होश उड़ गए। तुरंत उन्होंने मालिक गौरव को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्डः जंगल में मिला बुजुर्ग महिला का क्षत-विक्षत शव, जंगली जानवर का हमला होने की आशंका

गौरव मौके पर पहुंचे और पुलिस को घटना की जानकारी दी। सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पता चला कि चोर बगल की छत के रास्ते से दुकान की छत पर आया। उसने सीढ़ियों के बगल से ईंटें निकालकर अंदर प्रवेश किया और मोबाइल समेत अन्य कीमती सामान चुरा लिया।

घटना की सूचना पर सीओ सिटी निहारिका तोमर और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। उन्होंने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर की पहचान और तलाश के निर्देश दिए हैं। सीओ सिटी ने बताया कि फुटेज में एक व्यक्ति चोरी करते हुए नजर आ रहा है। पुलिस टीम उसकी पहचान कर जल्द गिरफ्तारी की कोशिश कर रही है।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में उत्तराखंड क्रांति दल ने निकाली तांडव रैली, भू-कानून और अन्य मांगों के लिए दिया ज्ञापन

इधर इस घटना से व्यापारियों में रोष है। व्यापार मंडल के लोगों ने पुलिस की रात्रि गश्त पर सवाल उठाते हुए चोरी का जल्द से जल्द खुलासा करने की मांग की है। व्यापारियों ने कहा कि यदि पुलिस चौकसी बरतती, तो इस तरह की घटनाओं को रोका जा सकता था। पुलिस ने व्यापारियों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर चोरी का खुलासा किया जाएगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440