समाचार सच, हल्द्वानी। मुखानी थाना क्षेत्र में गृहस्वामी की गैरहाजिरी में चोरों ने घर में रखे सोने के जेवरात व अन्य सामान पर हाथ साफ कर लिया। पीड़ित परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है।


पीड़ित ने पुलिस को घटना की सूचना देते हुए बताया कि वह नयना विहार बच्चीनगर 01 लामाचौड़ में उनका आवास है। विगत दिनों वह अपने पैतृक गांव कफड़ा द्वाराहाट गए थे इस बीच चोरों ने उनके आवास से अल्मारी में रखे सोने के आभूषण एवं अन्य सामान चोरी कर लिया। पीड़ित राजू अधिकारी पुत्र भूपाल सिंह अधिकारी ने पुलिस को बताया कि वह 28 जून को वह अपने परिवार के साथ अपने पैतृक गांव कफड़ा द्वाराहाट गए थे। 7 जुलाई को जब वह घर लौटे तो मेन गेट पर ताला लगा हुआ था लेकिन घर के दरवाजे खुले हुए थे। जिसे देख वह भौंचक्के रह गए और जब घर में प्रवेश किया तो अलमारी में रखे सोने के आभूषण व सीएसडी कैंटीन का सामान गायब देख वह समझ गये उनके गैरहाजिरी में चोरों ने चोरी कर ली है। पुलिस ने पीड़ित की सूचना पर चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440