चोरों ने हल्द्वानी के स्टेडियम में खड़ी स्कूटी में रखी तेल की पेटियां चुराई

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर में पुलिस की लचर कार्यप्रणाली के चलते चोरों के हौसले बुलंद हैं। चोरों में पुलिस का खौफ नजर नहीं आ रहा है। चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं। आये दिन चोर घटना को अंजाम दे रहे हैं। इसी क्रम में यहां स्टेडियम में भी चोरों ने एक खड़ी स्कूटी के ऊपर रखी तेल की पेटियों पर हाथ साफ कर दिया है। पीड़िता महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें -   २६ अक्टूबर २०२४ शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका...

प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबा विहार तल्ली बमोरी निवासी नीमा जोशी पत्नी सुधांशु जोशी अपने बच्चों को स्टेडियम से लेने के लिए स्कूटी से आयी थी। इससे पूर्व उन्होंने बाजार से तेल की दो पेटियां भी खरीदी थी। उन्होंने स्टेडियम के अंदर स्कूटी खड़ी की और उसके ऊपर उन्होंने खरीदे गये तेल की पेटियां भी रख दी और बच्चों को लेने अंदर गयी। जब वह लौटी तो वह सहम गयी, उन्होंने देखा कि स्कूटी में रखी तेल की पेटियां वहां से गायब है। काफी खोजबीन की लेकिन कुछ नहीं पता चल सका। हार कर उन्होंने कोतवाली में पहुंच कर सारा वृतांत सुनाया। बाद में पीड़िता द्वारा दी गयी तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440