हल्द्वानी में चोरों ने बंद मकान को बनाया निशाना, ले उड़े हजारों की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। महानगर हल्द्वानी की पांश कालोनी में एक बंद मकान को अज्ञात चोरों ने अपना निशाना बनाकर वहां से हजारों की नगदी व सोने-चांदी के जेवरात उड़ा लिये। पुलिस ने पीड़ित परिवार की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।

Ad Ad

रामबाग कॉलोनी, रामपुर रोड निवासी ज्योति सिंह द्वारा पुलिस को सौंपी तहरीर में बताया है कि वह बीती 6 मई को बच्चों के साथ शहर से बाहर गई हुई थी। जब वह 9 मई को वापस लौटी तो घर के ताले टूटे देख उसके पैरोंतले जमीन खिसक गई। जब वह घर के अंदर गई तो अलमारी का लॉकर भी टूटा हुआ था। साथ ही अलमारी में रखी नगदी व जेवरात गायब थे। तहरीर में उनका कहना है कि चोर घर से 22 हजार की नगदी, सोने का गले का हार, मांग टीका, कान के बुन्दे सोने की अंगूठी, सोने की चैन, 2 सोने की चूड़ी, तीन हीरे की नाक की नथें, 14 नोज पिन, चांदी की तीन जोडी पायल, चांदी के बिच्छुये समेत अन्य सामान ले उड़े हैं। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस का कहना है कि मामले का शीघ्र खुलासा कर चोर सलाखों के पीछे होंगे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440