ग्लेनमार्क फार्मा की कोरोना की दवाई को मिली मंजूरी, एक टेबलेट 103 रुपये की।
समाचार सच, मुंबई (एजेंसी)। ग्लेनमार्क फार्मा ने कोरोना के इलाज के लिए दवाई बना ली है। इस दवाई को वायरस के हल्के और कम लक्षण वाले कोरोना मरीजों के इलाज के लिए प्रयोग किया जा सकेगा। ग्लेनमार्क ने फैबीफ्लू (FabiFlu) नाम से यह एंटीवायरल दवा लॉन्च की है।
कंपनी का कहना है कि उसे डीजीसीआई यानी भारतीय औषधि महानियंत्रक से इस दवा के विनिर्माण और विपणन की अनुमति मिल गई है।
ग्लेनमार्क कंपनी के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक ग्लेन सल्दान्हा ने कहा कि क्लिनिकल परीक्षणों के दौरान फैबिफ्लू के कोरोना वायरस के हल्के संक्रमण से पीड़ित मरीजों पर काफी अच्छे नतीजे आये हैं। उन्होंने आगे कहा कि यह खाने वाली दवा है जोकि इलाज का एक सुविधाजनक विकल्प भी है। अब उनकी कोशिश इस दवा को देशभर के मरीजों तक आसानी से उपलब्ध कराने की होगी।
कंपनी ने इस दवा की कीमत 103 रुपये प्रति टैबलेट तय की है जिसे चिकित्सक के परामर्श पर ही लिया जा सकेगा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440