उत्तराखण्ड सीएम के साथ किया हजारों लोगों ने योगाभ्यास

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। पांचवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस राजधानी में जोशो-खरोश के साथ मनाया गया. देहरादून के पेवेलियन ग्राउंड में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिेंवेद्र सिंह रावत की मौजूदगी में करीब चार हज़ार लोगों ने एक साथ योगाभ्यास किया. योगाभ्यास कार्यक्रम में आयुष मंत्री हरक सिंह रावत, विधायक खजानदास, गोपाल रावत, मुन्ना सिंह चौहान के साथ ही चीफ्र सेक्रेटरी उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी अनिल रतूड़ी भी मौजूद रहे.

सुबह पौने सात बजे मुख्यमंत्री पेवेलियन ग्राउंड पहुंच गए थे. योग कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर किया गया. लोगों में योग को लेकर जबरदस्त उत्साह बना हुआ था. सुबह चार बजे से ही लोग योग स्थल पर पहुंचने लगे थे. इस दौरान आयुष मंत्री ने अगले साल से योग दिवस मनाने के लिए ज़िलों को भी बजट देने की घोषणा की. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश के 250 अस्पतालों को वेलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जाएगा. यहां योग के प्रचार-प्रसार के साथ ही लोगों को आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सा भी दी जाएगी.

यह भी पढ़ें -   निकाय चुनाव 2025ः पहली बार नियुक्त हुए पर्यवेक्षक, प्रत्याशियों के हर खर्च पर रहेगी पैनी नजर

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर राजभवन में भी योग कार्यक्रम आयोजित किया गया. राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने लोगों के साथ योगाभ्यास किया. राज्यपाल ने कहा कि हर इंसान को योग करना चाहिए क्योंकि इससे बीमारियों से दूर रहा जा सकता है. राज्यपाल ने योग प्रशिक्षकों को प्रमाण पत्र भी दिए.

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440