घर में चोरी करने के तीन आरोपी गिरफ्तार

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। विकासनगर कोतवाली पुलिस ने विशाल कॉलोनी डाकपत्थर में एक घर में चोरी करने के तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया हैं। पुलिस ने तीनों आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से तीनों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्धोवाला भेजा गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली में एक मई को श्याम देवी पत्नी अतर सिंह चौहान निवासी विशाल कॉलोनी डाकपत्थर ने चोरी की तहरीर दी थी।

तहरीर में कहा गया था कि उसके घर से अज्ञात चोरों ने एलईडी, पानी की मोटर, इनवर्टर आदि चोरी कर लिया है। पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी। चौकी इंचार्ज मुकेश कुमार व दरोगा रतन सिंह आदि ने घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले तो पुलिस के हाथ महत्वपूर्ण सुराग लगे। पुलिस टीम आरोपितों को तलाश कर ही रही थी कि मुखबिर ने पुलिस को बताया कि चोरी करने वाले सामान को बेचने कहीं जा रहे हैं। वे प्राथमिक विद्यालय जीवनगढ़ के पास खड़े हैं। पुलिस टीम ने सुबह तीनों आरोपितों को प्राथमिक विद्यालय जीवनगढ़ के पास से गिरफ्तार कर लिया।

यह भी पढ़ें -   १७ सितम्बर २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

प्रभारी कोतवाल गिरीश नेगी ने बताया कि आरोपितों के पास से चोरी की एक एलईडी, बैटरी सहित एक इनवर्टर, एक पानी की मोटर, एक रसोई गैस सिलेंडर बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपितों ने अपना नाम अब्दुल सत्तार पुत्र जहूर हसन निवासी जीवनगढ़ विकासनगर उम्र 22 वर्ष, नईमुद्दीन पुत्र निजामुद्दीन निवासी जीवनगढ़ थाना विकासनगर उम्र 25 वर्ष, एहसान पुत्र जहीद निवासी जीवनगढ़ विकास नगर उम्र 22 वर्ष बताया। पुलिस ने तीनों आरोपियों को आज माननीय न्यायालय पेश कर उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार सुद्दोवाला भेज दिया।

यह भी पढ़ें -   १७ सितम्बर २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440