कार खाई में गिरने तीन की मौत, तीन घायल

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून (संवाददाता)। कालसी तहसील क्षेत्र अंतर्गत बैराटखाई से जंदोऊ गांव लौट रहे लोगों की कार कालसी बैराटखाई गांगरौ मोटर मार्ग पर मुंधान बाडौ के पास अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। इसमें कार सवार दो युवतियों समेत तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार दो युवक व एक युवती घायल हो गए। घायलों को राजकीय जिला अस्पताल विकासनगर में भर्ती कराया गया है। कार सवार जंदोऊ में आयोजित शादी में आए हुए थे। बैराटखाई की ओर से कुछ देर घूमने के लिए गए थे। जहां से सभी शादी वाले घर में लौट रहे थे। घटना देर सायं की बताई जा रही है। मार्ग पर यातायात कम होने की वजह से पुलिस व ग्रामीणों को देर से सूचना मिली। बताया जा रहा हैं की एक मृतका युवती स्वाति को अभी ब्यूटी कंटेस्ट प्रतियोगिता में मुंबई जाना था। स्वाति की मा ने अपनी बेटी को खोया, अपने मायके पक्ष से भतीजी को खोया और एक भतीजी उनकी घायल हुई और वह खुद असाध्य बीमारी से पीड़ित हैं।

यह भी पढ़ें -   एसओजी व पुलिस ने भारी मात्रा के साथ पकड़ा चरस तस्कर

प्राप्त जानकारी के अनुसार कालसी बैराटखाई गांगरौ मार्ग पर जंदोऊ गांव की ओर जा रही कार महिंद्रा एक्सयूवी नम्बर यूके 16- 3489 मुंधान बाडौ गांव के नजदीक संतुलन बिगडऩे से करीब तीन सौ मीटर नीचे विकट खाई में पलट गई। हादसे में कार सवार कु. स्वाति चौहान पुत्री नारायण सिह निवासी जंदोऊ कालसी उम्र 18 वर्ष, कु. रुचि पुत्री गीतम सिह निवासी कांडोइ बिन्हार उम्र 20 वर्ष व शुभम पुत्र विरेंद्र सिह निवासी जंदोऊ उम्र 20 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि कार सवार मुकुन्द पुत्र जालम सिह निवासी लटऊ कालसी उम्र 21 वर्ष, संदीप चौहान पुत्र सुल्तान सिह चालक निवासी थैथोऊ उम्र 25 वर्ष व कु. शिखा रावत पुत्री गीतम सिह निवासी कांडोई बिन्हार उम्र 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर पहुंचे कालसी थानाध्यक्ष दीपक धारीवाल, तहसीलदार एसपी उनियाल ने ग्रामीणों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया। घटना की सूचना के कुछ देर बाद राजस्व उपनिरीक्षक भोपाल दास, रति राम मय फोर्स व एंबुलेंस के साथ मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। तहसील प्रशासन व राजस्व पुलिस ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से रात के अंधेरे में टॉर्च की रोशनी से कार सवारों को बाहर निकाला गया। तहसीलदार एसपी उनियाल के अनुसार घायलों को उपचार के लिए विकासनगर भेजा गया है। कार सवार युवक व युवतियां जंदोऊ में शादी समारोह से लौट रहे थे।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440