समाचार सच, हरिद्वार। उत्तराखंड में तेज रफ्तार के कारण सड़क हादसों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला हरिद्वार के चंडी घाट चौकी के पास नजीबाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग का है, जहां एक तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे गिर गई। इस हादसे में कार सवार तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।


तेज रफ्तार बनी हादसे की वजह
श्यामपुर थाना प्रभारी नितेश शर्मा के अनुसार, हादसा कार की तेज रफ्तार और अनियंत्रित होने के कारण हुआ। कार (संख्या यूके 07 पीए 6700) नजीबाबाद से हरिद्वार की ओर आ रही थी, लेकिन चंडी घाट चौकी से पहले यह 30-35 मीटर गहरी खाई में गिर गई। हादसे की सूचना मिलते ही चंडी घाट चौकी प्रभारी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। पुलिस ने घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर एंबुलेंस से जिला अस्पताल भेजा।
हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार तेज गति से सड़क किनारे लगी बैरिकेडिंग तोड़ते हुए खाई में गिरती दिखाई दे रही है। फुटेज में दिख रहा है कि चालक ने कार को नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन असफल रहा। अगर सड़क किनारे पैराफिट या क्रैश बैरियर होते, तो यह हादसा टल सकता था।
घायलों की पहचान
गोविंद सिंह चुफाल (55 वर्ष), निवासी डीडीहाट, पिथौरागढ़
ललिता चुफाल (50 वर्ष), निवासी डीडीहाट, पिथौरागढ़
निखिल चुफाल (24 वर्ष), निवासी डीडीहाट, पिथौरागढ़
फिलहाल, तीनों घायलों का हरिद्वार जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440