तीन साल का मासूम खेलते-खेलते गिरा सरयू नदी में, डूबने से हुई मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, बेरीनाग। पिथौरागढ़ जनपद के सेराघाट क्षेत्र में शनिवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना में तीन साल के मासूम की सरयू नदी में डूबने से मौत हो गई। हादसा सेराघाट चौकी के पास स्थित सेरा बडोली गांव में हुआ। मृतक की पहचान पूरन डसीला के पुत्र सिद्धार्थ डसीला के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, सिद्धार्थ सुबह करीब 11 बजे अपने दादा अमर सिंह के साथ घर के पास खेल रहा था। इसी दौरान खेलते-खेलते वह सरयू नदी की ओर चला गया और नदी में बह गया। काफी देर तक जब वह घर नहीं लौटा तो मां लीला देवी ने परिजनों को सूचित किया। खोजबीन के दौरान नदी किनारे उसके जूते मिले, जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

यह भी पढ़ें -   ईश्वर तर्क से नहीं, सद्गुरु की कृपा से होता है प्राप्त : डॉ. सर्वेश्वर

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और ग्रामीणों ने संयुक्त रेस्क्यू अभियान चलाया और करीब 300 मीटर नीचे नदी से बच्चे का शव बरामद किया। सिद्धार्थ को तत्काल सीएचसी गणाई गंगोली ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें -   माघ पूर्णिमा पर 9 घंटे तक भद्रा का प्रभाव, जानें पूजा-स्नान का शुभ समय

थानाध्यक्ष महेश जोशी ने बताया कि बच्चे का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए शव सीएचसी बेरीनाग भेजा गया है। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर है, जबकि मासूम की मौत से माता-पिता बेसुध हैं। बताया जा रहा है कि सिद्धार्थ तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था और उसके पिता पूरन डसीला मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं।

Ad Ad Ad Ad AdAd Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440