डीएसए ग्राउंड में हुक्का पार्टी करना पड़ा तीन युवकों को भारी, आए पुलिस की गिरफ्त में

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल। जनपद नैनीताल में सार्वजनिक स्थानों की गरिमा बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इसी क्रम में मल्लीताल थाना पुलिस ने डीएसए ग्राउंड में सार्वजनिक रूप से हुक्का पी रहे तीन युवकों को रंगे हाथों पकड़ा और हिरासत में लेते हुए उन पर चालानी कार्रवाई की।

Ad Ad

जानकारी के अनुसार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर जनपद में सार्वजनिक मर्यादा भंग करने वाले किसी भी कृत्य को बर्दाश्त न करने का स्पष्ट संदेश दिया गया है। निर्देशों का पालन करते हुए वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक बिष्ट के नेतृत्व में की गई चेकिंग के दौरान पुलिस टीम ने डी.एस.ए. ग्राउंड में खुलेआम हुक्का पी रहे तीन युवकों को मौके पर दबोच लिया।

यह भी पढ़ें -   एसएसपी ने लिया संज्ञान, स्टंटबाजी का वीडियो वायरल करना पड़ा महंगा

गिरफ्तार किए गए युवकों की पहचान हर्षवर्धन, मोनू, यश तंवर निवासी हरियाणा हुई। पुलिस ने तीनों को मौके पर हिरासत में लेकर उत्तराखंड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई। पूछताछ के दौरान तीनों युवकों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए माफी मांगी, जिसके बाद उन्हें कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया।

यह भी पढ़ें -   यमुनोत्री भूस्खलन हादसाः मलबे से मिला एक शव और कटा हुआ पैर, शिनाख्त को बुलाए गए परिजन

सार्वजनिक स्थानों पर मर्यादित आचरण करें और कानून व्यवस्था का पालन करें। यदि कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थानों की गरिमा भंग करता पाया गया, तो उसके विरुद्ध सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440