नैनीताल जिले के गौनियारो गांव में बाघ के हमले से तीन लोग बचे बाल-बाल

खबर शेयर करें

-क्षेत्र में बाघ होने की सूचना से गांववासी दहशत में

समाचार सच, गौनियारो/नैनीताल। नैनीताल जिले के ओखलकाण्डा ब्लॉक के ग्राम गौनियारो में बाघ के आंतक से क्षेत्रवासी दहशत में हैं। बीते दिवस बुधवार को देर शाम को एक बाघ के हमले से तीन लोग बाल बच गये है।

जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय तेज सिंह गौनिया पुत्र स्वर्गीय श्याम सिंह बुधवार की देर शाम अपने गांव की बहन दीपा (18) व तुलसी (16) के साथ हैड़ाखाल चक्की आटा पिसायी के लिये गये थे। वापस अपने घर से लौटते समय रास्ते में तेज पर झाड़ियों में छुपे एक बाघ ने हमला बोल दिया। बाघ के अचानक हमले से तेज, दीपा व तुलसी घबरा गये और जोर-जोर हल्ला मचाने लगे। हल्ले के कारण बाघ ने तेज को छोड़ा दिया। बाद में तीनों ने किसी तरह भाग कर घर पहुंचे और अपनी जान बचायी। इस हमले से तेज घायल हो गये हैं। उनके पांव में बाघ ने पंजा मारा हैं। गुरूवार को सुबह घायल तेज को हल्द्वानी बेस चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद घर ले आये हैं।

यह भी पढ़ें -   १८ अक्टूबर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

इधर घायल तेज के बड़े भाई प्रहलाद सिंह व राजेन्द्र सिंह गौनिया ने बताया कि इस घटना से क्षेत्रवासी दहशत में है। उनका कहना है कि इस तरह की कई घटनायें गांव में हो गयी हैं। क्षेत्रवासियों को डर-डर के जीवन बिताना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि पहले भी इस बावत कई बार शासन-प्रशासन को अवगत करा चुके हैं। परन्तु अभी तक इस मामले पर कोई कार्यवाही नहीं हुई हैं। उनका आरोप लगाते हुए कहना है कि शायद प्रशासन क्षेत्र में बाघ के द्वारा कोई बड़ा हादसा होने का इंतजार कर रहा हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440