नैनीताल जिले में बर्तन धो रही महिला पर बाघ ने किया हमला, मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, नैनीताल/रामनगर। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में घर के अंगान में बर्तन धो रही महिला पर बाघ ने हमला कर दिया। परिजनों के शोर मचाने पर बाघ उसे छोड़कर जंगल की ओर भाग गया। आनन-फानन में परिजन घायल महिला को अस्पताल ले गए, लेकिन रास्ते में महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

यह भी पढ़ें -   गजब के फायदे मिलते हैं लौंग का दूध का सेवन करने से

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीती देर रात कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के अंतर्गत पड़ने वाले कालागढ़ क्षेत्र में 22 वर्षीया टीना पत्नी नितिन अपने घर के आंगन में बर्तन धो रही थी। तभी वहां घात लगाये एक बाघ दीवार फांदकर अंदर आया और टीना पर हमला कर दिया। टीना की चीख सुनकर उसका पति नितिन वहां पहुंचा गया और शोर मचाना शुरू कर दिया, जिससे बाघ टीना को छोड़ जंगल की ओर भाग गया।

यह भी पढ़ें -   Haldwani News: पॉटरी कार्यशाला में विद्यार्थियों ने सीखी मिट्टी के खिलौने बनाने की कला

बाघ के हमले में टीना बुरी तरह से घायल हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में टीना को उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले गए। लेकिन टीना ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई की। इधर सूचना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440