नेपाल कंचनपुर में व्यापार महोत्सव, प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल उत्तराखंड ने बढ़ाया भारत-नेपाल संबंधों का गौरव

खबर शेयर करें

समाचार सच, नेपाल/हल्द्वानी। नेपाल के कंचनपुर में आयोजित विशाल पर्यटन महोत्सव में प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल, उत्तराखंड को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के नेतृत्व में विभिन्न पदाधिकारियों ने इस महोत्सव में भाग लिया और भारत-नेपाल व्यापारिक संबंधों को मजबूत करने पर चर्चा की।

महेन्द्रनगर स्टेडियम में आयोजित विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा ने कहा कि भारत-नेपाल की मित्रता ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से गहरी रही है, जिसे व्यापारिक स्तर पर और सशक्त करने की जरूरत है। उन्होंने दोनों देशों की सरकारों से सीमावर्ती व्यापार को बढ़ावा देने की अपील की और भारत-नेपाल मैत्री के नारे लगवाए।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड के इस प्रतिष्ठित स्कूल में बड़ा हादसा, स्विमिंग पूल में डूबने से कक्षा सात के छात्र की मौत

सम्मान और सहयोग का आदान-प्रदान
महोत्सव के दौरान आयोजन समिति के संयोजक पीताम्बर जोशी और उनकी टीम को प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल उत्तराखंड द्वारा सम्मानित किया गया। वहीं, कंचनपुर उद्योग वाणिज्य संघ ने उत्तराखंड प्रतिनिधिमंडल के प्रत्येक पदाधिकारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया।

व्यापारिक साझेदारी को मिली सराहना
उत्तराखंड के व्यापारिक प्रतिनिधियों ने कंचनपुर व्यापार मंडल द्वारा आयोजित 12 दिवसीय मेले की सराहना करते हुए इसे दोनों देशों के व्यापारी रिश्तों को सुदृढ़ करने वाला मंच बताया। नेपाल के व्यापारियों ने उत्तराखंड में पूर्व में आयोजित ट्रेड फेयर का हवाला देते हुए भारत सरकार से व्यापारी संबंधों को और मजबूती देने की अपील की।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानी में सनसनीः नाले में मिला अज्ञात शव, हत्या की आशंका

कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के नेतृत्व में प्रांतीय उपाध्यक्ष चन्द्र शेखर पंत, शंकर लाल वर्मा, जिला जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता, जिला महामंत्री हर्षवर्धन पांडे, बनवसा व्यापार मंडल अध्यक्ष भरत भंडारी, जिला कोषाध्यक्ष जगजीत सिंह गांधी ने प्रतिभाग‌ किया।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440