व्यापारियों ने किया ऑनलाइन व्यापार का विरोध, डीएम के माध्यम से पीएम को भेजा ज्ञापन

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल ने देश में बहुराष्ट्रीय कंपनियों के बढ़ते ऑनलाइन व्यापार का विरोध शुरू कर दिया है। बुधवार को मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के नेतृत्व व्यापारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारियों ने केन्द्र सरकार से बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कारोबार पर तत्काल रोक लगायें जाने की मांग की है।

यह भी पढ़ें -   १५ जनवरी २०२५ बुधवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

ज्ञापन में प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा का कहना है कि लगातार बढ़ते ऑनलाइन कारोबार से बाजारों में बिक्री घटकर बमुश्किल 25 फीसदी रह गयी है। उनका कहना है कि कम पूंजी वाले खुदरा व्यापारियों की रोजी-रोटी संकट में पड़ गयी है। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मण्डल इस ज्ञापन के माध्यम से मांग करता है कि बहुराष्ट्रीय कंपनियों के कारोबार पर तत्काल रोक लगाएं। अन्यथा व्यापारी वर्ग आंदोलन छेड़ने को मजबूर होगा।

यह भी पढ़ें -   पूर्व मंत्री इंदिरा हृदयेश के प्रतिनिधि सौरभ भट्ट कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल, बोले- ‘अब सही बस में सवार हूं’

ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से युवा अध्यक्ष सौरभ भट्ट, नंदकिशोर लाला जायसवाल, नगर युवा अध्यक्ष पवन वर्मा, महामंत्री कृष्णा फुलारा, गुरूमीत चौहान, रवि, भावेश कांडपाल, योगेन्द्र कुमार साहू, बलराम हलदर सहित आदि व्यापारीगण मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440