व्यापारियों ने दी दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत व उनकी पत्नी समेत 11 अन्य सैन्य कर्मियों को श्रद्धांजलि

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। प्रान्तीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल की नगर इकाई पदाधिकारियों व व्यापारियों ने दिवंगत सीडीएस जनरल बिपिन रावत उनकी पत्नी मधुलिका रावत समेत 11 अन्य सैन्य कर्मियों की याद में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यहां कालाढूंगी चौराहा शहीद चौक पर 2 मिनट का मौन रखा और मोमबत्ती जला कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गये।

इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष नवीन वर्मा के द्वारा कहा कि उनका आकस्मिक निधन पूरे देश के लिए एक अपूर्णीय क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है में उनके साथ उनकी पत्नी और 11 साथियों को पूरे संगठन की ओर से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके परिवार को इस दुःखद समय पर साहस एवं धैर्य प्रदान करने की बाबा केदारनाथ जी से प्रार्थना करते है। जिलाध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि दिवंगत विपिन रावत उत्तराखंड का ऐसा कोहिनूर हीरा था जिसने उत्तराखंड का मान सदैव ऊँचा रखा।

यह भी पढ़ें -   रामनगर में रहस्यमयी मौत! शादी के 6 महीने बाद महिला की अचानक मौत, परिवार में कोहराम

श्रद्धांजलि सभा मे महानगर अध्यक्ष योगेश शर्मा, महामंत्री मनोज जायसवाल, प्रदेश संयुक्त महामंत्री राजेश अग्रवाल, गौरव गुप्ता, संदीप सक्सेना, सोनी शर्मा, अमरदीप सेठी, मिंटा पूरी, आदर्श सक्सेना, अशोक जायसवाल, पवन वर्मा, संजय राजपूत, अतुल प्रताप सिंह सहित अनेक व्यापारियों उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440