समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में बीते देर शाम दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर हुए भीषण सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई, और स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।
हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो कार मंगलौर की गुड़ मंडी के पास देवबंद तिराहे पर हाईवे के डिवाइडर से टकराकर अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार सभी लोग उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से बारात में रुड़की आ रहे थे।
हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छह अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला। सभी घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान दो और लोगों ने दम तोड़ दिया।
चिकित्सकों ने घायलों की गंभीर हालत को देखते हुए दो को हायर सेंटर रेफर कर दिया है। मृतकों में सूजल पुत्र सतीश, वंश पुत्र अमित (दोनों निवासी अख्तियारपुर दौराला, मेरठ) और सोनू पुत्र मुकेश (निवासी शाहपुर, मेरठ) की पहचान हो गई है। चौथे मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।
पुलिस ने चारों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि हादसे की वजह कार का तेज रफ्तार में होना और डिवाइडर से टकराना है। उन्होंने बताया कि सभी मृतक और घायल बारात में शामिल थे और मेरठ से रुड़की के चंद्रपुरी मोहल्ले जा रहे थे।
इस हादसे ने परिजनों और स्थानीय लोगों को झकझोर दिया है। बारात में शामिल अन्य लोगों ने बताया कि वे अलग-अलग गाड़ियों से यात्रा कर रहे थे। हादसे की खबर से बारात में शोक का माहौल है। पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है और मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440