उधमसिंह नगर जिले के दो निरीक्षक सहित 22 उप निरीक्षकों का किया स्थानांतरण

खबर शेयर करें

समाचार सच, रुद्रपुर। उधमसिंह नगर जिले के एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने जिले में दो निरीक्षक समेत 22 उप निरीक्षकों के तबादले किए हैं। कई उप निरीक्षकों को चौकी की कमान सौंपी गई है तो कई कर्मियों से चौकी की कमान वापस ली है। वहीं एसएसपी ने स्थानांतरित किए गए निरीक्षक और उप निरीक्षकों को जल्द कार्यभार संभालने के लिए निर्देश दिए है। Transfer of 22 sub-inspectors including two inspectors of Udham Singh Nagar district

देर रात जारी हुई तबादला सूची में रुद्रपुर कोतवाल विक्रम सिंह राठौर को हटा कर धीरेंद्र कुमार को कोतवाली की कमान सौंपी गई है। इंस्पेक्टर धीरेंद्र कुमार पीआरओ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक थे। निरीक्षक विक्रम सिंह राठौर को कोतवाली निरीक्षक से पुलिस लाइन भेजा गया है। एसएसपी ने वाचक पुलिस अधीक्षक जसवीर सिंह को बाजपुर का एसएसआई, एसएसआई बाजपुर गोविंद मेहता को बरहैनी चौकी इंचार्ज, बरहैनी चौकी इंचार्ज प्रकाश बिष्ट को थाना आईटीआई, दोराहा चौकी इंचार्ज देवेंद्र राजपूत को वाचक पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर, प्रभारी डीसीआरबी सुरेन्दर सिंह को दोराहा चौकी इंचार्ज, चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर पट्टी विजय सिंह को प्रभारी चौकी आदर्श कालोनी रुद्रपुर बनाया है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंडः आज फिर बदलेगा मौसम, पहाड़ों से मैदान तक बारिश-बर्फबारी का अलर्ट, रहे सर्तक

एसएसपी ने एसएसआई रुद्रपुर अर्जुन गोस्वामी को चौकी इंचार्ज सुल्तानपुर पट्टी, प्रभारी चौकी कटोराताल काशीपुर नवीन बुधानी को रम्पुरा चौकी इंचार्ज रुद्रपुर, रम्पुरा चौकी इंचार्ज केसी आर्य को एसएसआई रुद्रपुर, पुलिस लाइन उपनिरीक्षक विपुल जोशी को प्रभारी कटोराताल काशीपुर, रुद्रपुर बाजार चौकी इंचार्ज संदीप शर्मा को प्रभारी चौकी पतरामपुर जसपुर, पतरामपुर से भूपाल राम को काशीपुर कोतवाली बनाया गया है।
इसके अलावा प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ जीवन चुफाल को थाना आईटीआई, साइबर सेल से अरविंद बहुगुणा को प्रभारी चौकी आवास विकास रुद्रपुर, आवास विकास चौकी इंचार्ज नीमा बोहरा को प्रभारी चौकी बाजार रुद्रपुर, पुलिस लाइन से उपनिरीक्षक रिणी चौहान को किच्छा, पुलिस लाइन से सुरेंद्र रिंगवाल को प्रभारी शिकायत प्रकोष्ठ, उपनिरीक्षक बबीता को किच्छा से सितारगंज, गोल्डी घुघत्याल को सितारगंज से थाना ट्रांजिट कैंप, धीरेन्द्र परिहार पंतनगर से बाजपुर, प्रकाश राम विश्वकर्मा पुलिस लाइन से सिडकुल चौकी पंतनगर और उपनिरीक्षक अशोक कांडपाल को पुलिस लाइन से थाना नानकमत्ता भेजा है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440