समाचार सच देहरादून। उत्तराखंड में कई आयुर्वेदिक चिकित्सकों के तबादले कर दिए गए हैं। जारी आदेश के तहत जिन चिकित्सकों का तबादला किया गया है। उन्हें आदेश के 3 दिन के भीतर संबंधित जगह पर जॉइनिंग करने को कहा गया है।
निदेशक आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवाएं डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा जारी तबादला सूची के तहत डॉक्टर सुजाता को ऋषि कुल कॉलेज हरिद्वार से टिहरी, डॉ अनीता कुकसाल को जिला चिकित्सालय हरिद्वार से शिवाली धार टिहरी, डॉक्टर सुमनलता सजवान को जिला चिकित्सालय टिहरी से देहरादून, डॉ वीरेंद्र कुमार को उधम सिंह नगर से जिला चिकित्सालय चंपावत, डॉ ज्योति नेगी को नरेंद्र नगर टिहरी से नंदप्रयाग चमोली, डॉ नवनीत को दमुआढ़ूंगा नैनीताल से सलपड़ अल्मोड़ा, डॉक्टर संजीव कुमार को उधम सिंह नगर से पिथौरागढ़, डॉ प्रीति टोलिया को चकलुआ नैनीताल से सतबुंगा नैनीताल, डॉक्टर जनक बहादुर को चंपावत से उधम सिंह नगर, डॉक्टर नजमा बेगम को पौड़ी से उधम सिंह नगर, डॉ शिवानी पांडे को अल्मोड़ा से कठघरिया नैनीताल, डॉ ज्योत्स्ना को सतबुंगा नैनीताल से दमुवाढुंगा, डॉक्टर कृष्णानंद भट्ट को जनपद टिहरी से देहरादून, डॉक्टर सर्वजीत को टिहरी से नैनीताल, डॉ अंजू त्रिपाठी को टिहरी से सिल्का खाल टिहरी, डॉक्टर सरोज कुमार को उत्तरकाशी से लोहाघाट, डॉक्टर करण पाल सिंह को चमोली से टिहरी, डॉ अमित रावत को चमोली से देहरादून, डॉक्टर आनंद श्रीवास्तव को चमोली से टिहरी, डॉ अजय कुमार को पौड़ी से नकुशी आताल नैनीताल, डॉ अरुण कुमार को अल्मोड़ा से उधम सिंह नगर, डॉक्टर पंकज चौहान को टिहरी से हरिद्वार स्थानांतरित किया गया है। निदेशक डॉ अरुण कुमार त्रिपाठी द्वारा जारी आदेश के तहत स्थानांतरित चिकित्सकों को 3 दिन के भीतर जोइनिंग लेने को कहा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440