कैंटर की टक्कर से महिला दरोगा की दर्दनाक मौत, परिवार में मचा कोहराम

खबर शेयर करें

समाचार सच, बनबसा /चम्पावत। चम्पावत जिले के बनबसा थाने में तैनात एक महिला दरोगा की एक कैंटर की चपेट में आने से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। पुलिस ने मौके से कैंटर समेत चालक को गिरफ्तार कर लिया। सूचना मिलने से मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बनबसा थाने में तैनात विशेष श्रेणी दरोगा 59 वर्षीया विजयलक्ष्मी पत्नी श्याम राम बुधवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे ड्यूटी कर थाने से अपने घर फागपुर बनबसा को जाने को निकली ही थी कि थाने के गेट के सामने खटीमा की ओर से आ रहे कैंटर संख्या यूके 05 सीए 1535 ने बुरी तरह से रौंद दिया। इस हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गयी। हादसे की आवाज सुनकर थाने के भीतर बैठे कुछ साथी पुलिस कर्मी बाहर आ गये। उन्होंने आनन-फानन में घायल विजयलक्ष्मी को टनकपुर उपजिला चिकित्सालय ले गये। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर पुलिस ने मौके पर ही कैंटर चालक पप्पू राम पुत्र जयराम निवासी गुमदेश लोहाघाट को गिरफ्तार कर लिया है। इधर सूचना मिलने पर मृतका के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

यह भी पढ़ें -   कुमाऊं आयुक्त के जनता दरबार में फर्जी रजिस्ट्री का मामला उजागर, विक्रेता को धनराशि लौटाने के निर्देश

विजय लक्ष्मी 1983 में कांस्टेबल पद पर पुलिस विभाग में भर्ती हुई थी। वह विभिन्न जनपदों में सेवाएं देने के बाद 2019 में बनबसा थाने में विशेष श्रेणी महिला दरोगा के पद पर तैनात थी। उनके पति श्याम राम बनबसा आर्मी कैंट में डूयूटी करते हैं। उनका एक पुत्र व दो पुत्री है। पुत्र विकास दांतो का डाक्टर है और बड़ी पुत्री पिंकी की शादी हो गई है। जबकि छोटी पुत्री नैना अभी शिक्षा ग्रहण कर रही है।

Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440