ट्रक ने स्कूटी को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में युवक की दर्दनाक मौत

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। मुनिकीरेती थाना क्षेत्र अंतर्गत ढालवाला औद्योगिक क्षेत्र के पास एक स्कूटी सवार युवक को ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। इधर हादसे के बाद चालक ट्रक को मौके पर छोड़ कर फरार हो गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

मुनिकीरेती थाना पुलिस के मुताबिक दोपहर के समय ढालवाला इंडस्ट्रियल एरिया की ओर से एक ट्रक मुख्य मार्ग की ओर आ रहा था। इस दौरान एक स्कूटी सवार युवक मुख्य मार्ग से ऋषिकेश की ओर जा रहा था, जिसे ट्रक चालक ने जोरदार टक्कर मारते हुए कुचल दिया। हादसे के बाद मौके पर भीड़ एकत्रित हुई, लेकिन तब तक चालक ट्रक को लेकर भाग गया था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और ट्रक की तलाश शुरू कर दी।

यह भी पढ़ें -   बर्फ के पानी से धोएं चेहरा, स्किन को होंगे ये कमाल के 4 फायदे

इंस्पेक्टर रितेश शाह ने बताया कि मृतक की पहचान रोहित राजभर उम्र 23 वर्ष निवासी चंद्रेश्वर नगर के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि चौकी प्रभारी आशीष शर्मा की टीम ने घटना के बाद सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के आधार पर पीछा कर ट्रक पकड़ लिया है, लेकिन ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है। जिसकी तलाश के प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस ने ट्रक अपने कब्जे में ले लिया है और ट्रक नंबर के आधार पर पुलिस ट्रक के मालिक की पहचान कर रही है। जिससे ट्रक चालक को जल्द गिरफ्तार किया जा सके। मृतक के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई शुरू कर दी।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440