हल्द्वानी में मनाया गया तुलसी विवाहोत्सवः भगवान की बैंड-बाजे के साथ निकली बारात, वैदिक रीति से भगवान शालिग्राम और देवी तुलसी का हुआ विवाह

खबर शेयर करें

समाचार सच, हल्द्वानी। यहां रामपुर रोड स्थित क्रिस्टल लॉन में शनिवार को आयोजित कार्यक्रम में शालिगराम व तुलसी का विवाह धूमधाम के साथ संपन्न कराया गया। इस दौरान सभी रस्में अदा की गईं और वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ सभी वैवाहिक कार्यक्रम हुए। बाद में लोगों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।

शालिग्राम तुलसी विवाह के अवसर पर रामलीला मैदान स्थित श्री आँवलेश्वर महादेव मंदिर से भगवान शालिग्राम की बारात भव्य शोभायात्रा के रूप में निकली गई। इस दौरान जगह-जगह भगवान शालिग्राम की बारात का फूलों से भव्य स्वागत किया गया। वहीं मास्टर बैंड के कलाकारों ने भजनों के माध्यम से पूरा वातावरण भक्तिमय बना दिया। तुलसी पक्ष के श्रद्धालुओं ने सभी बारातियों का भव्य स्वागत किया।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां हो रही थी नाबालिग दुल्हन की शादी, पहुंची पुलिस, बारात लौटी खाली हाथ

क्रिस्टल लॉन में कन्या पक्ष बंसल परिवार से तुलसी के विवाह की तैयारी की गई। सभी तैयारियां होने के बाद सभी रस्मों के साथ वैवाहिक कार्यक्रम संपन्न कराए गए। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चारण की सूंज से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया। विवाह समारोह हो जाने के बाद लोगों ने भगवान का पूजन कर सुख समृद्धि देने की प्रार्थना की। बारात के उपरांत सभी भक्तों ने प्रीतिभोज ग्रहण किया।

श्री आँवलेश्वर महादेव मंदिर के महंत एवं आचार्य पुष्कर चंद भट्ट ने भक्तों को आशीर्वाद देेते हुए मां तुलसी व भगवान शालिग्राम के विवाह का महत्व बताया। उन्होंने कहा कि तुलसी विवाह का महत्व एक पौराणिक कथा के अनुसार, देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी और विष्णु के प्रतीक शालिग्राम का विवाह कराया जाता है।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखंड में सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, लोअर पीसीएस और वन विभाग में भर्तियां

वर पक्ष की ओर से भट्ट परिवार एवं वधू पक्ष की ओर से बंसल सपरिवार शामिल हुए।
विवाह सम्पन्न कराने में पुजारी दीप चन्द्र भट्ट सहित विद्वान पंडितों शामिल रहे। इस अवसर पर मुख्य रूप से कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, निवर्तमान मेयर जोगेन्द्र सिंह रौतेला, साकेत अग्रवाल, तरूण बंसल, राजेन्द्र अग्रवाल, प्रताप रैक्वाल, लाला जायसवाल, डीके गुप्ता, सहित भारी संख्या में महिलाएं मौजूद रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440