समाचार सच, रुद्रपुर। रविवार को ऊधमसिंहनगर जनपद के रहने वाले दो कोरोना संक्रमितों की हल्द्वानी के एसटीएच में मौत हो गई। डॉ0 सुशीला तिवारी चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अरुण जोशी ने कहा रुद्रपुर की 40 वर्षीय महिला ने रविवार की सुबह करीब एक बजे दम तोड़ा। इन्हें एनीमिया, रेस्पिरेटरी फैलियर, निमोनिया सहित कई प्रकार की बीमारी से ग्रसित थी। वहीं सुबह 9 बजे ऊधमसिंहनगर जिले के 58 वर्षीय बुजुर्ग ने दम तोड़ा है। इन्हें भी निमोनिया, डायबटीज सहित कई अन्य बीमारी से परेशान थे। ज्ञात हो कि रविवार को ऊधमसिंहनगर में बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज मिलने से जिले में कुल मरीजों की संख्या 2955 पहुंच गयी है।
ज्ञात हो कि यूएस नगर में रविवार को बड़ी संख्या में मरीज मिलने से अचानक कुल मरीजों की संख्या 2955 हो गई है। जबकि सबसे अधिक 3661 मरीज हरिद्वार जिले में हैं। आज उधमसिंह नगर जिले से 249 तथा हरिद्वार से 106 नये मामले आये है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440