दो दिवसीय वेदक 2024 कार्यक्रम का समापन, कल्चरल कला के संगम ने जीत लिया सभी का दिल

खबर शेयर करें

नुपुर के कलाकारों ने संगीतमय श्री रामलीला तथा कृष्ण लीला नृत्य नाटिका की आर्कषक प्रस्तृति देकर वाहीवाही लूटी

समाचार सच, हल्द्वानी। नूपुर कल्चरल वेलफेयर सोसाइटी द्वारा अपने प्रेरणास्रोत स्वर्गीय वेदप्रकाश गुप्ता कि स्मृति में आयोजित दो दिवसीय कार्यक्रम वेदक 2024 का रविवार को समापन हो गया। दोनों दिन आयोजित कार्यक्रम में कल्चरल कला के संगम ने उपस्थित दर्शकों का दिल जीत लिया। इसके साथ ही नुुपुर के कलाकारों ने संगीतमय श्री रामलीला तथा श्री कृष्ण लीला नृत्य नाटिका की आर्कषक प्रस्तृति देकर सभी की वाहीवाही लूट ली। Vedak 2024

कार्यक्रम का प्रथम व द्वितीय दिन के मुख्यअतिथियों ने किया शुभारम्भ
दो दिवसीय कार्यक्रम वेदक 2024 का शुभारंभ मेयर डॉ जोगेंद्र रौतेला, बीएलएम एकेडमी प्रबंधक साकेत अग्रवाल व दिल्ली से पहुंची विश्वविख्यात कथक नृत्यागना श्रुती सिन्हा, संस्थाध्यक्ष मीनू अग्रवाल बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
दूसरे दिन कार्यक्रम का शुभारंभ कालाढूंगी विधायक बंशीधर भगत, क्षेत्रीय निवर्तमान पार्षद अमित बिष्ट, भारत विकास परिषद हल्द्वानी शाखा अध्यक्ष भवानी शंकर नीरज, बीएलएम एकेडमी, प्रबंधक साकेत अग्रवाल व संस्थाध्यक्ष मीनू अग्रवाल बिष्ट, देवेंद्र बिष्ट ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

दो दिवसीय आयोजित कार्यक्रम में कल्चरल कला के संगम ने जीता दिल
कार्यक्रम की शुरूआत नूपुर कला केंद्र के कलाकारों द्वारा गणेश, सरस्वती वंदना की। तद्पश्चात कार्यक्रम में फोक डांस प्रतियोगिता में डीपीएस रुद्रपुर, जेसिज रुद्रपुर, बीएलएम एकेडमी, के वी एम सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, महर्षि विद्या मंदिर, डीएवी स्कूल आदि के विद्यार्थियों ने रंग जमाया। सिंगिंग प्रतियोगिता में डीपीएस रुद्रपुर, जैसीज रुद्रपुर, केवीएम, महर्षि व डीएवी के विद्यार्थियों ने भाग लिया। उन्होंने कुमाउनी, पार्वतीय, राजस्थानी व पंजाबी लोक गीतों से शमा बाँध दिया। कार्यक्रम के अंत में कल से चल रहीं प्रतियोगिताओं के विजेताओं और उप विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया।

यह भी पढ़ें -   चीन सीमा में शहीद हुए उत्तराखंड निवासी आईटीबीपी निरीक्षक, परिजनों में मचा कोहराम

संगीतमय श्री रामलीला तथा कृष्ण लीला नृत्य नाटिका की प्रस्तृति ने दर्शकों का मन मोह लिया
नूपुर के कलाकारों द्वारा पहले दिन श्री कृष्ण लीला तथा दूसरे दिन श्री रामलीला नृत्य नाटिका की बहुत ही सुंदर प्रस्तृति दी। दोनों प्रस्तृतियों ने जहां दर्शकों का मन मोह लिया वही इसकी खूब भूरि-भूरि प्रशंसा की।

अतिथियों ने कार्यक्रम की प्रस्तुतियों को बताया प्रेरणादायक, कहा यह-
इस मौक़े पर अतिथियों ने कहा कि भारतीय संगीत और नृत्य से हमें प्रेरणा मिलती है। भारतीय संगीत कि विश्व में एक अलग पहचान है। यह कार्यक्रम कलाकारों के लिये प्रेरणा बनेगा।
विधायक बंशीधर भगत ने कहा कि यह कार्यक्रम नूपुर का एक अच्छा प्रयास है। यह कार्यक्रम नूपुर द्वारा अपने संस्थापक स्वर्गीय वेद प्रकाश गुप्ता जी स्मृति में आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा। स्थानीय लोगों को राष्ट्रीय व अंतराष्ट्रीय कलाकारों को देखने व सुनने का अवसर प्राप्त होगा।
मेयर डॉ0 जोगेन्द्र सिंह रौतेला ने कहा कि भारतीय संगीत और नृत्य से हमें प्रेरणा मिलती है। भारतीय संगीत कि विश्व में एक अलग पहचान है। यह कार्यक्रम कलाकारों के लिये प्रेरणा बनेगा।
दिल्ली से पहुंची विश्वविख्यात कथक नृत्यागना श्रुती सिन्हा ने कहा कि यह कार्यक्रम नूपुर का एक अच्छा प्रयास है। कार्यक्रम से स्थानीय कलाकारों को मंच मिलेगा। स्थानीय लोगों को अंतराष्ट्रीय कलाकारों को देखने व सुनने का अवसर प्राप्त होगा।
संस्थाध्यक्ष मीनू अग्रवाल बिष्ट ने कहा कि दो दिवसीय यह सांस्कृतिक संगम में फोक डांस व गायन प्रतियोगिता रखी गयी है और कार्यक्रम उदयीमान कलाकारों व संगीतकारों को मंच प्रदान करता है जिसमें उन्हें अपनी प्रतिभा को विकसित करने का अवसर मिल सकेगा। अंतराष्ट्रीय कलाकारों से भी स्थानीय कलाकारों को बहुत कुछ सीखने को मिलता है।

यह भी पढ़ें -   रोज सुबह खाली पेट नाशपाती खाने के फायदों के बारे में जानते हैं

कार्यक्रम में उपस्थितः
पुनीत अग्रवाल, माला बिष्ट व भाजपा जिलाध्यक्ष प्रताप सिंह बिष्ट, दर्जा राज्यमंत्री डॉ अनिल डब्बू, प्रताप रैक्वाल, नूपुर संरक्षिका आदेश अग्रवाल, सौम्या अग्रवाल, सिद्धांत अग्रवाल, विनीत अग्रवाल, तरुण बंसल, पुनीत अग्रवाल, माला बिष्ट व भाजपा मंडल अध्यक्ष किशोर जोशी, सारथी संयोजक नवीन पंत, ज्ञानेंद्र जोशी, नूपुर स्टाफ मंजू बिष्ट, दिनेश जोशी, हिमानी भंडारी, सोनी आर्य, अभिषेक, विजय पांडेय, चित्रा ढेला, गंगा थापा, शिल्पी, आशा, दीपा, भारती, शैलेन्द्र नयाल व नूपुर ऊँचापुल शाखा, देवलचौड़ शाखा का सभी स्टॉफ तथा सैकड़ो कि संख्या में श्रोता मौजूद रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440