उत्तराखंड शासन में दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के तबादले, कई जिलों के जिलाधिकारी भी बदले

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड शासन ने दो दर्जन से ज्यादा आईएएस अधिकारियों के साथ कई जिलों के जिलाधिकारी के तबादले कर दिया है।
गुरूवार को शासन से जारी अदेशों के अनुसार नैनीताल के डीएम विनोद कुमार सुमन को अपर सचिव शहरी विकास, सचिवालय प्रशासन तथा निदेशक शहरी विकास की जिम्मेदारी दी गयी है उनके स्थान पर युवा आईएएस सविन बंसल को नैनीताल डीएम पद की जिम्मेदारी दी गयी है। टिहरी की डीएम सोनिका को हटाकर उन्हें शासन में भेजा गया है, जबकि राज्य के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी की जिम्मेदारी संभाल रहे वीषणमुगम को डीएम टिहरी की जिम्मेदारी दी गयी है और देहरादून के डीएम एस ए मुरुगेशन को हटाकर आपदा प्रबंधन में प्रभारी सचिव व निदेशक ऑडिट आदि कई नई जिम्मेदारियां दी गयी हैं, जबकि उनकी जगह सी रविशंकर को देहरादून का नया डीएम बनाया गया है। हरिद्वार के तेजतर्रार डीएम दीपक रावत को मेलाधिकारी हरिद्वार की जिम्मेदारी दी गयी है। अब हरिद्वार डीएम का पद सूचना महानिदेशक का पद संभाल रहें दीपेन्द्र चौधरी को सौंपा गया है। इसी तरह चंपावत के डीएम डा. रणवीर सिंह चौहान को हटाकर आबकारी आयुक्त व परिवहन निगम में आयुक्त व एमडी बनाया गया है, जबकि उनकी जगह सुरेंद्र नारायण पांडेय को चंपावत का नया डीएम बनाया गया है।
इधर एसीएस राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव सचिवालय प्रशासन के अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि मनीषा पवार को जलागम विभाग से हटाया गया है। भूपेंद्र कौर औलक को सचिव खेल युवा कल्याण के पद से हटाकर सचिव जलागम की दी जिम्मेदारी दी गयी है। मीनाक्षी सुंदरम को सचिव कृषि एवं पंचायती राज की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है। सौजन्य को सचिव महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी है। हरबंस सिंह चुग सचिव गन्ना एवं चीनी बनाए गए है।
ब्रिजेश संत को सचिव खेल एवं युवा कल्याण बनाया गया है। चंद्रेश यादव को अपर सचिव हिंदी अकादमी निदेशक भाषा संस्थान के अध्यक्ष बनाए है। जबकि आईएएस डा. आर राजेश कुमार से अपर सचिव नागरिक उड्डयन आदि की जिम्मेदारियां हटा ली गयी हैं। आईएएस हरीश चंद्र सेमवाल से अपर सचिव परिवहन की जिम्मेदारी हटा ली गयी है। इसी तरह बाल मयंक मिश्र व हिमांशु खुराना के विभागों में भी बदलाव किया गया है। इनके अतिरिक्त सचिवालय सेवा के प्रदीप रावत को अपर सचिव राज्य संपत्ति एवं राज्य संपत्ति अधिकारी तथा सुरेश जोशी को अपर सचिव भाषा की अतिरिक्त जिम्मेदारी दी गयी है, जबकि बीआर टम्टा से अपर सचिव भाषा, जनगणना, सचिव हिंदी अकादमी तथा निदेशक भाषा संस्थान के पदभार हटा लिये गये हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440