चोरी के आरोप में दो बार जेल जा चुके हैं दो सगे भाईयों को मोटरसाइकिल चोरी में भेजा जेल

खबर शेयर करें

Two real brothers have been jailed twice for theft, sent to jail for stealing a motorcycle

समाचार सच, हल्द्वानी/चोरगलिया। चोरगलिया थाना पुलिस ने बीते दिनों क्षेत्र से हुई मोटरसाइकिल चोरी के आरोपी दो सगे भाइयों को चोरी की मोटर साइकिल के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार दोनों भाई पूर्व में भी दो बार चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं।

ज्ञात हो कि विकेश कुमार द्वारा थाना चोरगलिया में आकर रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि उसकी बाईक संख्या यूके04एए- 2999 (पल्सर) जो उसके निवास स्थान ग्राम बासखेड़ा रामबाग गौलापार चोरगलिया में खड़ी थी बीती रात्रि अज्ञात व्यक्तियों द्वारा चोरी कर ली गई। मेरे आवास से चोरी हुई बाइक को हम लोगों द्वारा काफी ढूंढ खोज करने के बाद भी नहीं मिली। पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इसकी जांच उपनिरीक्षक जगबीर सिंह को सौंपी। चोरी की बाइक की बरामदगी हेतु थानाध्यक्ष चोरगलिया भगवान सिंह महर के कुशल नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल के आसपास से संबंधित समस्त स्थानीय लोगों एवं संदिग्धों से पूछताछ की गई तथा आसपास के सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए इस दौरान वादी की चोरी हुई मोटरसाइकिल का दिनेशपुर उधम सिंह नगर में होना पाया गया। पुलिस टीम द्वारा मोटरसाइकिल चोरों की तलाश करते हुए दिनेशपुर में दबिश दी गई जहां से उन्होंने बाइक चोरी में शामिल दो सगे भाई अखिल, सुखदेव उर्फ शुभम पुत्र अजीत निवासी वार्ड नंबर तीन थाना दिनेशपुर जनपद उधम सिंह नगर को उनके घर से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्तगणों की निशानदेही पर चोरी की मोटरसाइकिल को भी बरामद कर लिया।

यह भी पढ़ें -   २२ नवम्बर २०२४ शुक्रवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि दोनों अभियुक्तगण सगे भाई हैं तथा दोनों वर्ष 2017 में थाना दिनेशपुर से चोरी के आरोप में जेल जा चुके हैं व वर्ष 2022 में भी मोटरसाइकिल चोरी के आरोप में थाना बनबसा से भी जेल गए थे। आपको बताते चले कि उपरोक्त दोनों अभियुक्त विगत दिनांक 21 अप्रैल 2023 को ही 8 महीने की सजा काटकर अल्मोड़ा जेल से रिहा हुए थे और उसके बाद नशे के आदी होने के कारण उनके द्वारा एक और मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया और एक बार पुनः जेल जाना पड़ा।

यह भी पढ़ें -   21 नवम्बर 2024 बृहस्पतिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

पुलिस टीम के सदस्यों में आरक्षी मलखान सिंह, उत्तम सिंह, राजेश कुमार, रूप बसंत राणा, वीरेंद्र राणा मुख्य रूप से शामिल थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440