समाचार सच, हल्द्वानी। पुलिस ने अलग-अलग मामलों में दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें से एक सट्टे की खाईबाड़ी करता तो दूसरा चाकू के साथ दबोचा गया। यह वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस ने दोनों कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया है। रात्रि गश्त के दौरान बनभूलपुरा पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी कि चोरगलिया रोड रेलवे क्रॉसिंग के पास गड्ढों में सट्टे की खाईबाड़ी की जा रही है। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने मुखबिर के बताये स्थान पर छापा मारा तो वहां कुछ युवक भागने का प्रयास करने लगे। इस पर पुलिस कर्मियों ने पीछा कर एक युवक को दबोच लिया। जबकि अन्य अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे। तलाशी में पकड़े गये युवक के पास से 3200 रूपये की नगदी व सट्टा पर्ची बरामद हुई। पूछताछ में पकड़े गये आरोपी ताजिम पुत्र सज्जाद निवासी ढ़ोलक बस्ती ने बताया कि वह लंबे समय से इस कारोबार को अंजाम दे रहा है। वहीं पुलिस ने चाकू लेकर वारदात को अंजाम देने की फिराक में घूम रहे युवक को भी गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार शनिबाजार गेट के पास संदिग्धावस्था में घूम रहे युवक की तलाशी ली गई तो उसके पास से चाकू बरामद हुआ। इस पर आरोपी हरीश उर्फ बाबू राम पुत्र अशोक गुप्ता निवासी आंवला चौकी गेट को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस के अनुसार वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में था। पुलिस पकड़े गये आरोपी का अपराधिक इतिहास खंगाल रही है। पुलिस ने पकड़े गये आरोपियों को कार्यवाही के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।






सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440