उक्रांद ने रखा प्रत्येक लोकसभा से एक-एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य

खबर शेयर करें

1 जनवरी को प्रत्येक जनपद मुख्यालयों में धरना देगा उक्रांदः पूरणसिंह कठैत

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरणसिंह कठैत ने कहा कि दल लोक सभावार सदस्य अभियान नये सिरे से चलायेगा जो 1 जनवरी 2024 से प्रथम चरण तीन महीने की शुरुआत की जायेगी। जिसमें प्रत्येक लोकसभा से एक-एक लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया हैं।

यहां दून में पार्टी केंद्रीय कार्यालय में आयोजित पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री कठैत ने कहा कि मूल निवास सन 1950 कट ऑफ उत्तराखंड क्रांति दल पूर्व से ही मानते आया हैं, इसी के साथ सशख्त भू कानून जिससे राज्य कि बची भूमि को बचाया जा सके ऐसा कड़ा कानून जरुरत हैं। उन्होंने कहा हैं कि मूल निवास सन 1950 व भू – कानून की मांग को लेकर 1 जनवरी 2024 को प्रत्येक जनपद के मुख्यालयों में धरना देकर सरकार के मुखिया को मांग पत्र भेजा जायेगा।

यह भी पढ़ें -   विज्डम स्कूल में शिक्षकों के लिए विशेष कार्यशाला का आयोजन

श्री कठैत ने कहा कि सरकार जंगली जानवरों के आतंक से निजात हेतु कड़े कदम उठाये। जंगली जानवरों के आतंक से पहाड़ों में खेती करना दूभर हो गया हैं। किसानों कि खेतियाँ नष्ट हो रह हैं। जो पहाड़ो में लोग हैं जंगली जानवरों से परेशान हैं सरकार से उक्रांद मांग करता हैं कि इसके लिए सही राश्ता निकाला जाय। उन्होंने कहा हैं कि मूल निवास की कट ऑफ़ डेट 1950 उत्तराखंड में लागू का समर्थन कांग्रेस नहीं करती हैं, जिसका दल निंदा करता हैं और ये कांग्रेस का दिवालियापन हैं। वैसे इस मुद्दे पर दोनों दल कांग्रेस और भाजपा एक सिक्के के दो पहलु हैं।
इस अवसर पर सुनील ध्यानी, सुनील कोटनाला, प्रमिला रावत, प्रताप कुंवर, अनिल थपलियाल, बिजेंद्र रावत, प्रमोद काला उपस्थित रहे।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440