समाचार सच, नैनीताल/भीमताल। उत्तराखंड के नैनीताल जिले में भीमताल क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने सभी को झकझोर दिया। देर रात एक ट्रक अनियंत्रित होकर भीमताल झील में जा गिरा, जिससे चालक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, ट्रक हल्द्वानी से रेता लेकर लमगड़ा की ओर जा रहा था। टीआरसी मोड़ के पास ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और झील में गिर गया। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस और स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे।
चालक को झील से बाहर निकालने के बाद गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक की पहचान 28 वर्षीय राहुल कुमार, निवासी चौरलेख धारी के रूप में हुई है।
पुलिस ने मृतक चालक के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है। घटना के बाद पुलिस ने ट्रक को झील से निकालने और हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।
इस हादसे से स्थानीय लोगों में शोक की लहर है। पुलिस ने घटना स्थल पर ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू बनाने और संभावित खतरों को कम करने के लिए अतिरिक्त कदम उठाने का आश्वासन दिया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440