समाचार सच, हल्द्वानी। गोला बायपास रोड स्थित गोला पार्किंग क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय अफरा-तफरी का माहौल बन गया, जब एक अज्ञात व्यक्ति का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा मिला। सुबह टहलने पहुंचे लोगों की नजर शव पर पड़ते ही इलाके में हड़कंप मच गया और तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही कोतवाली बनभूलपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। कोतवाली प्रभारी दिनेश फर्त्याल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके का बारीकी से निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ कर आवश्यक जानकारियां जुटाईं।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है, जिसकी शिनाख्त के लिए प्रयास तेज कर दिए गए हैं। प्रारंभिक जांच में मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा है, ऐसे में पुलिस सभी संभावित पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल क्षेत्र में पुलिस की मौजूदगी बढ़ा दी गई है और अग्रिम विधिक कार्रवाई जारी है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440



