यूपी बोर्ड रिजल्ट : 10वीं में गौतम और 12वीं में तनु बनी टॉपर,

खबर शेयर करें

लखनऊ। बोर्ड रिजल्ट 2019, यूपी बोर्ड की तरफ से 10वीं और 12वीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया है. इस बार 10वीं कक्षा में 80.07 फीसदी बच्घ्चे पास हुए हैं. वहीं 12वीं में 70.06 फीसदी बच्घ्चे पास हुए हैं. 10वीं कक्षा में कानपुर के गौतम रघुवंशी ने टॉप किया है. उन्हें 600 में से 583 अंक मिले हैं. गौतम को 97.17 फीसदी अंघ्क मिले हैं. इसके साथ ही बागपत की तनु तोमर ने 12वीं में टॉप किया है.

दसवीं में टॉपर
1- गौतम रघुवंशी 97.17ः (कानपुर)
2- शिवम 97ः (बाराबंकी)
3- हिमांगी 96.83ः (बाराबंकी)

इंटरमीडियट में टॉपर
1- तनु तोमर 97.80ः (बागपत)
2- भाग्यश्री उपाध्याय 95.20ः (गोंडा)
3- आकांक्षा शुक्ला 94.80ः (कोरान्व प्रयागराज)

परिणाम आने के साथ ही 58 लाख छात्रों कर इंतजार खत्म हो गया. हर बार की तरह इस बार भी यूपी बोर्ड की परीक्षा में छात्राएं अव्वल रहीं और अपना परचम लहराया. यूपी बोर्ड की तरफ से दोहपर परीक्षा परिणाम वेबसाइट ूूू.नचउेच.मकन.पद पर जारी किया गया. छात्र कुछ अन्य वेबसाइट पर रिजल्ट देख सकते हैं. एसएमएस के मध्यम से भी परीक्षा परिणाम की जानकारी मिल जाएगी.

यह भी पढ़ें -   ‘यागी’ तूफान का इन शहरों में दिखेगा असर, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

फरवरी-मार्च 2019 में आयोजित की गई परीक्षा में कुल 58 लाख छात्रों ने हिस्सा लिया था. यूपी बोर्ड की 10वीं की परीक्षाएं 7 से 28 फरवरी 2019 के बीच हुई थीं. वहीं कक्षा 12 की बोर्ड परीक्षाएं 7 फरवरी से शुरू होकर 2 मार्च को संपन्न हुई थीं. प्रदेशभर में कुल 8354 परीक्षा केंद्रों पर 10वीं और 12वीं की परीक्षा कराई गई थी. हाईस्कूल में 3195603 और इंटरमीडिएट में 2611319 छात्र पंजीकृत हुए थे.

ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले ऊपर बताई गई चारों वेबसाइट में से किसी भी एक को लॉगऑन करें.
  • यहां आपको श्यूपी बोर्ड क्लॉस 12 रिजल्टश् या श्यूपी बोर्ड क्लॉस 10 रिजल्टश् का लिंक दिखाई देगा.
  • इस लिंक पर क्लिक करने पर नई विंडो खुलेगी. यहां पर मांगी गई संबंधित जानकारी जैसे रोल नंबर व जन्मतिथि दर्ज कर सब्मिट पर क्लिक करें.
  • अब आपको कंप्यूटर स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा. इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें या प्रिंटआउट निकाल कर रख लें.
यह भी पढ़ें -   ‘यागी’ तूफान का इन शहरों में दिखेगा असर, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

एसएमएस से ऐसे देखें रिजल्ट

  • 10वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए न्च्10 स्पेस रोल नंबर लिखें और इसे 56263 पर भेज दें.
  • 12वीं कक्षा के रिजल्ट के लिए न्च्12 स्पेस रोल नंबर लिखें और 56263 पर भेज दें.
  • मैसेज भेजने के लिए ध्यान रखें कि आप एसएसएस रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ही भेजें.
Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440