समाचार सच, रुड़की। हरिद्वार जिले के मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक गंभीर सड़क हादसा हुआ, जिसमें उत्तर प्रदेश पुलिस के इंस्पेक्टर की कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई। हादसे में इंस्पेक्टर की पत्नी सुषमा दुबे गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका इलाज जारी है।
जानकारी के अनुसार, जितेंद्र दुबे उत्तर प्रदेश पुलिस में इंस्पेक्टर के पद पर तैनात हैं। वे अपनी पत्नी सुषमा दुबे के साथ वैगनआर कार में सवार होकर रुड़की से दिल्ली की ओर जा रहे थे। जैसे ही वे मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के गुरुकुल नारसन पहुंचे, उनकी कार सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के सामने का हिस्सा बुरी तरह से चकनाचूर हो गया।
हादसे के बाद तत्काल सूचना मिलते ही नारसन पुलिस चौकी के चेतक कर्मी मौके पर पहुंचे और घायल महिला को 108 एंबुलेंस से गुरुकुल नारसन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रुड़की के सिविल अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। सिविल अस्पताल के डॉक्टरों ने उनकी स्थिति को गंभीर मानते हुए उन्हें एम्स ऋषिकेश के लिए रेफर कर दिया।
हादसे के कारण दिल्ली-हरिद्वार हाईवे पर लंबा जाम लग गया, जिसे पुलिस ने बमुश्किल खुलवाया। पुलिस ने घटनास्थल से ट्रक को कब्जे में ले लिया है और तहरीर मिलने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी। नारसन चौकी इंचार्ज ध्वजवीर ने बताया कि इस हादसे की जांच की जा रही है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440