समाचार सच, हल्द्वानी (अपराध जगत)। पुलिस ने दमुवाढूंगा क्षेत्र के मित्रपुरम बस्ती में गुरूवार को हुई उषा हत्याकांड का शनिवार को खुलासा कर दिया। खुलासे में सौतेले बेटे ने अपने दोस्त के साथ मिलकर मां उषा की हत्या की थी। पुलिस ने दोनों को वारदात में प्रयुक्त हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया। शनिवार को दोनों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि मित्र विहार दमुवाढूंगा में रहने वाले मूल रूप से किच्छा की विकास कॉलोनी निवासी नरेश गंगवार की 35 वर्षीय पत्नी ऊषा की गुरूवार को घर में ही धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी गई थी।
दूसरे दिन थाना काठगोदाम पर मृतका की मां लक्ष्मी देवी पत्नी स्व0 मोहन सिह निवासी काररोड बिन्दुंखत्ता लालकुँआ द्वारा थाना काठगोदाम में अपनी पुत्री की हत्या की रिपोर्ट धारा-302 बनाम नरेश एवं अभिषेक आदि 2 लोगों के खिलाफ दर्ज रिपोर्ट पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार मीणा व एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी शांतनु पारशर द्वारा थानाध्यक्ष काठगोदाम नंदन सिंह रावत के निर्देशन में हत्या के अनावरण हेतु तत्काल टीमों का गठन किया।गठित पुलिस टीम ने जानकारी जुटाने के बाद हत्यारे की तलाश शुरू कर दी।
शनिवार को काठगोदाम थाना में एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव ने पत्रकारों के समक्ष इस हत्याकांड का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जब पुलिस ने नरेश गंगवार की दूसरी पत्नी के साथ वार्ड न0-16 नई बस्ती जनता स्कूल के पास किच्छा में रह रहे उषा के सौतेले पुत्र अभिषेक को पूछताछ के लिए उठाया तो वह टूट गया और उसने जुल्म कबूल लिया। अभिषेक ने बताया कि वह अपने पिता नरेश गंगवार के दूसरी शादी से बहुत परेशान था, चार वर्ष पूर्व उसके पिता के ऊषा से प्रेम विवाह करने से परिवार में कलह शुरू हो गई। कलह बढ़ती देख उसने ऊषा को ठिकाने लगाने की योजना बनानी शुरू कर दी और गुरूवार 20 अगस्त को अभिषेक व उसका दोस्त जितेन्द्र पॉल पुत्र माखन लाल निवासी पंजाबी मोहल्ला विकास कॉलोनी वार्ड न0 16 नई बस्ती किच्छा ने मोटर साईकिल से हल्द्वानी पहुंचकर इस घटना को अंजाम दिया और इसके बाद वह दोनों मौके से फरार हो गये।
पुलिस ने अभियुक्तगणों की निशादेही पर हत्या में प्रयुक्त आला कत्ल (चाकू) एवं हत्या के समय अभियुक्तों द्वारा पहने गये कपड़ों, जिन पर मृतका के खून के छींटे पाये गये, के बरामद किया गया है। जिन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया
पुलिस टीम में:
काठगोदाम थानाध्यक्ष नंदन सिंह रावत सहित मानव वध सैल उ0निरी0 शान्ति कुमार गंगवार, राजेन्द्रसिंह रावत, देवेन्द्रसिंह बिष्ट, दानसिंह मेहता, सिपाही भानु प्रताप, खड़कसिंह, रतनसिंह, एसओजी जितेन्द्र कुमार व एसओजी त्रिलोक सिंह
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440