उत्तराखण्डः सरकारी कर्मचारी की नदी में खून से लथपथ लाश मिली, हत्या की आशंका

खबर शेयर करें

समाचार सच, ऋषिकेश। उत्तराखंड के ऋषिकेश से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है। ढालवाला इलाके की चंद्रभागा नदी में मंगलवार शाम से लापता एक सरकारी कर्मचारी का शव बुधवार सुबह खून से लथपथ हालत में मिला। मृतक की पहचान 51 वर्षीय कमलेश्वर भट्ट के रूप में हुई है, जो नरेंद्र नगर तहसील, टिहरी में अमीन के पद पर तैनात थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, कमलेश्वर भट्ट मंगलवार 15 अप्रैल को घनसाली से एक शादी समारोह में शामिल होकर लौटे थे। शाम करीब 6.30 बजे वे घर से टहलने के लिए निकले थे, लेकिन रातभर वापस नहीं लौटे। बुधवार सुबह स्थानीय लोगों ने उनका शव चंद्रभागा नदी में पड़ा देखा, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, मृतक के सिर को किसी भारी वस्तु से कुचला गया था, जिससे उनकी मौत की आशंका जताई जा रही है। पुलिस को घटनास्थल से कमलेश्वर भट्ट का मोबाइल, उनकी चप्पल, और एक अन्य व्यक्ति की चप्पल भी मिली है, जिससे हत्या की आशंका और गहरी हो गई है।

यह भी पढ़ें -   02 अगस्त 2025 शनिवार का पंचांग, जानिए राशिफल में आज का दिन कैसा रहेगा आपका…

सूचना मिलने पर ढालवाला चौकी और कोतवाली ऋषिकेश पुलिस मौके पर पहुंची और फॉरेंसिक टीम को बुलाकर सबूत एकत्रित किए। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए ऋषिकेश एम्स भेजा गया है।

घटना से आक्रोशित लोगों ने कुछ देर के लिए नरेंद्र नगर मार्ग पर ट्रैफिक भी जाम किया, जिसे फॉरेंसिक टीम के पहुंचने के बाद खोला गया। कोतवाली प्रभारी प्रदीप राणा ने बताया कि पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है और जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जाएगा।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440