उत्तराखण्डः शादी की आतिशबाजी से होटल में लगी आग, जन्मदिन पार्टी में मची अफरातफरी

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। राजधानी में सोमवार रात को एक शादी समारोह की आतिशबाजी ने पास के होटल में जन्मदिन मना रहे लोगों की खुशी को दहशत में बदल दिया। चकराता रोड स्थित वेडिंग प्वाइंट में बारात के दौरान चल रही जोरदार आतिशबाजी की चिंगारियां बगल में बने आशीर्वाद कॉम्पलेक्स की चौथी मंजिल तक जा पहुंचीं। वहां स्थित ‘ब्लेसिंग बेल्स’ होटल में देखते ही देखते आग लग गई।

होटल में उस वक्त हेमंत कापड़ी अपने बच्चे का जन्मदिन मना रहे थे। धुंआ और आग देखकर वह और अन्य मेहमान तुरंत होटल से बाहर निकल गए। सभी ने किसी तरह जान बचाई। होटल स्टाफ ने भी समय रहते होटल खाली कर दिया।

आग इतनी तेजी से फैली कि कुछ ही मिनटों में कॉम्पलेक्स की बाकी मंजिलों तक पहुंच गई। हालांकि बाकी प्रतिष्ठान दृ जैसे कार शोरूम, आईवीएफ सेंटर और पैथोलॉजी लैब दृ बंद थे, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

यह भी पढ़ें -   अतिक्रमण पर प्रशासन का बुलडोज़र एक्शन! हल्द्वानी गौला नदी किनारे अवैध निर्माणों पर चला जेसीबी का पंजा

स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंचीं दमकल की पांच गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। नगर अग्निशमन अधिकारी किशोर उपाध्याय ने बताया कि समय रहते आग बुझा दी गई, जिससे आसपास के भवनों में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440