उत्तराखण्डः मकान में बनाए गए नमकीन के गोदाम में लगी भीषण आग, भारी नुकसान का अनुमान

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून। उत्तराखण्ड के देहरादून में कोतवाली नगर स्थित महंत रोड पर देर रात एक मकान में भीषण आग लग गई। इस अग्निकांड में मकान के ऊपरी मंजिल में बनाए गए नमकीन गोदाम में रखी पेटियां जल कर राख हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाली नगर पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मौके पर पहुंचीं। कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि, आग लगने से मकान की ऊपरी मंजिल पूरी तरह जलकर राख हो गई। प्रारंभिक जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। गनीमत रही कि इस घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।

यह भी पढ़ें -   उत्तराखण्ड में यहां हो रही थी नाबालिग दुल्हन की शादी, पहुंची पुलिस, बारात लौटी खाली हाथ

प्राप्त जानकारी के अनुसार मकान ज्ञान सिंह गोयल का है, जो नमकीन के होलसेल का काम करते हैं। मकान के ऊपरी तल पर नमकीन का गोदाम बनाया है। गोदाम में नमकीन से भरी पेटियां रखी हुई थी, बीते देर रात अचानक गोदाम में भीषण आग लग गई। गोयल परिवार ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इधर इस अग्निकांड में गोदाम में रखी नमकीन की पेटिया जलकर राख हो गई।

यह भी पढ़ें -   सड़क हादसे में युवक की मौत, गले में फंसे नायलॉन के धागे से गई जान

कोतवाली नगर प्रभारी चंद्रभान सिंह ने बताया कि घटना में किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टिया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट प्रतीत हो रहा है। आग लगने के सही कारणों का पता लगाने के लिए सभी पहलुओं पर गौर किया जा रहा है। फिलहाल आग से हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440