
समाचार सच, हल्द्वानी। यहां काठगोदाम थाना क्षेत्र में बीते रात एक सड़क हादसे में सेना के एक जवान की दर्दनाक मौत हो गयी। बताया जा रहा है सेना का जवान छुट्टी पर घर आया हुआ था। इस सूचना के बाद मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।





जानकारी के अनुसार गुरूवार की रात को अल्मोड़ा, सेराघाट निवासी आर्मी जवान भगवान सिंह रावत (27) रानीबाग से बाइक में सवार होकर अपने गौरव बोरा के साथ हल्द्वानी को आ रहे थे रास्ते में अचानक रानीबाग स्थित एचएमटी फैक्ट्री के पास उनकी बाइक अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गयी। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गये। वहीं हादसे की सूचना पर काठगोदाम चौकी इंचार्ज फिरोज आलम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को निजी अस्पताल भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने जवान भगवान सिंह रावत को मृत घोषित कर दिया। जबकि गौरव का उपचार चल रहा हैं। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। इधर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें
👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें
👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें
हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440