उत्तराखंड बोर्ड 10वीं-12वीं के रिजल्टः रिकॉर्ड समय में जारी होंगे नतीजे

खबर शेयर करें

समाचार सच, देहरादून/रामनगर। इस बार उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के परीक्षा परिणाम रिकॉर्ड समय में घोषित किए जाएंगे। दो लाख 23 हजार से अधिक छात्र-छात्राओं की उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग पूरा हो चुका है, और शुक्रवार तक शेष कार्य भी समाप्त कर लिया जाएगा। इस बार डाटा पंचिंग प्रक्रिया अपनाने से रिजल्ट तैयार करने में उल्लेखनीय तेजी आई है।

Ad Ad

उत्तराखंड बोर्ड की लिखित परीक्षाएं 11 मार्च को समाप्त हुई थीं, जिनमें दो लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हुए थे। मूल्यांकन कार्य के लिए रामनगर बोर्ड ने 29 मूल्यांकन केंद्र स्थापित किए, जिनमें से 25 मिश्रित केंद्र, हाईस्कूल के लिए तीन एकल केंद्र और इंटरमीडिएट के लिए एक एकल केंद्र बनाया गया था।

यह भी पढ़ें -   हल्द्वानीः दोस्तों के साथ मौज-मस्ती पड़ी भारी! नहाने गए 19 वर्षीय युवक की दर्दनाक डूबने से मौत

रामनगर बोर्ड के सचिव विनोद सिमल्टी ने बताया कि अधिकांश मूल्यांकन केंद्रों में काम पूरा हो चुका है, और जो कुछ बचा हुआ था, वह भी शुक्रवार तक समाप्त कर दिया जाएगा। इस बार उत्तराखंड बोर्ड ने ओएमआर शीट की बजाय डाटा पंचिंग तकनीक का उपयोग किया है, जिससे रिजल्ट तैयार करने में पहले की तुलना में अधिक तेजी आई है।

यह भी पढ़ें -   नींद की कमी के बढ़ते दुष्प्रभाव से मानसिक और शारीरिक सेहत को कर रही है प्रभावित

पहली बार, बोर्ड परीक्षार्थियों को जून या जुलाई तक इंतजार नहीं करना पड़ेगा। बोर्ड के अनुसार, 30 अप्रैल से पहले ही परिणाम घोषित किए जाने की पूरी संभावना है, जिससे छात्रों को आगे की योजनाओं को समय रहते बनाने में सहायता मिलेगी।

Ad Ad Ad

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -

👉 हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें

👉 फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ लाइक करें

👉 यूट्यूब चैनल सबस्क्राइब करें

हमसे संपर्क करने/विज्ञापन देने हेतु संपर्क करें - +91 70170 85440